Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

PATNA जिलाधिकारी ने अशोक राजपथ पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

पटना: PATNA के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अशोक राजपथ पर चल रहे डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारीयों को फ्लाईओवर निर्माण कार्य एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने संबंधी कई दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गांधी मैदान के निकट कारगिल चौक, बीएन कॉलेज, कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स, सब्जी बैग, बांकीपुर पोस्ट ऑफिस, अंजुमन इस्लामिया, पटना मार्किट, पीएमसीएच का भ्रमण एवं निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें- चिराग और पशुपति पारस के साथ आने के सवाल पर SURAJBHAN का बड़ा बयान

जिलाधिकारी ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारीयों से मिल कर उन्हें भी पुल के निर्माण को जल्दी पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर तथा मेट्रो का संरचना कार्य ऐसे करें कि ट्रैफिक की समस्या न हो। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य के दौरान अशोक राजपथ में लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर सुनिश्चित करें। निरीक्षण में पटना के डीएम के साथ जिला प्रशासन के साथ साथ ट्रैफिक डीएसपी, टाउन डीएसपी सेमत कई थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

PATNA से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

PATNA