पटना NEET छात्रा मौत मामला : SIT का एक्शन शुरू, पहले दिन शंभू गर्ल्स हॉस्टल में छानबीन

पटना : राजधानी पटना के शंभू हॉस्टल में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही छात्रा की मौत मामले में शुक्रवार यानी 16 जनवरी को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया। आईजी जितेंद्र राणा को एसआईटी का प्रमुख बनाया गया है। शनिवार यानी 17 जनवरी को पहले दिन जितेंद्र राणा दलबल के साथ शंभू गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे। यहां उन्होंने हर बिंदुओं पर छानबीन की। उनके साथ पटना पूर्वी एसपी भी मौजूद थे। हालांकि पटना पुलिस ने इस मामले में शंभू गर्ल्स हॉस्टल के मकान मालिक मनीष कुमार रंजन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में विपक्ष सरकार को लगातार घेर रहा है जिसको देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया है।

पुलिस मुख्यालय और सरकार ने गंभीरता से लिया मामला

इस पूरे मामले में जांच के लिए पहुंचे एक अधिकारी ने मीडिया से कहा कि एसआईटी के द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया है। जो भी जांच के बिंदु हैं उस पर जांच की जा रही है। बाकी जो अभी तक जांच हुई है उसकी समीक्षा की जाएगी। एडीजी (कमजोर वर्ग) ने भी मुआयना किया है। जांच अधिकारी ने कहा कि पुलिस मुख्यालय और सरकार के द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया है। एसआईटी का प्रयास है कि जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन हो।

Patna Police 22Scope News

NEET की छात्रा को हॉस्टल में बेहोशी की हालत में पाया गया था – परिजन

आपको बता दें कि परिजनों के मुताबिक नीट की छात्रा को हॉस्टल में बेहोशी की हालत में पाया गया था। पिता ने आरोप लगाया था कि हॉस्टल से सीसीटीवी फुटेज को जानबूझकर हटाया गया है। हालांकि पटना के एसएसपी ने कहा था कि नौ जनवरी को चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि हॉस्टल में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही 17 साल की छात्रा बेहोशी की हालत में अपने कमरे में पाई गई है। इसके बाद छात्रा को इलाज के लिए पास के क्लिनिक ले जाया गया था, जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर किया था।

गंभीर होने के बाद छात्रा को एक दूसरे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, 11 जनवरी को हुई थी मौत

दरअसल, स्थिति गंभीर होने के बाद छात्रा को एक दूसरे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 11 जनवरी को उसकी मौत हो गई। परिवार वालों ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि गैंगरेप की बात उजागर न हो इसके लिए गलत इंजेक्शन लगाकर लड़की को खामोश कर दिया गया। हॉस्टल की आड़ में गलत धंधा हो रहा था। परिजन चाहते हैं कि मामले की जांच सीबीआई से हो।

मीडिया के सवालों से बचते दिखे ASP अभिनव कुमार

नीट छात्रा की मौत मामले में अब पुलिस प्रशासन भी कटघरे के घेरे में आ गई है। बता दें कि आज प्रभात हॉस्पिटल के तरफ से दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाना था। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाल दिया गया और यह कहा गया इस मामले में एसआईटी की टीम जांच कर रही है। वहीं इस मामले में जवाब देगी। इस मामले में एएसपी अभिनव कुमार से पत्रकारों ने सवाल किया तो वह भी अपने आप को बचते हुए दिखाई दिए और बिना कुछ बोले हीं वहां निकलते बने। मीडियाकर्मी लगातार एएसपी अभिनव से सवाल करना चाहा तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है जो सामने आएगा आपलोगों को बताया जाएगा।

ASP Avhinav Kumar 1 22Scope News

डॉ. प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के समर्थन में IMA

शंभू गर्ल्स हॉस्टल की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद डॉ. प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल भी संदेह के घेरे में है। इसी बीच अब अस्पताल के समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) भी उतर गया है। हॉस्पिटल के डॉक्टर सतीश को बचाने के लिए डीजीपी विनय कुमार को पत्र लिखा है। आईएमए ने कहा है कि हॉस्पिटल की सुरक्षा और उनके सीएमडी डॉक्टर सतीश कुमार को सुरक्षा पुलिस प्रदान करें। उन्होंने कहा कि थोड़ा सा किसी मरीज ने कुछ कह दिया हड़ताल, अटेंडेंट ने तेज आवाज में अपनी समस्या बता दी हड़ताल, किसी ने डॉक्टर पर कोई आरोप लगा दिया हड़ताल, डॉक्टर को जीसर-जीसर नहीं कहा हड़ताल। इस व्यस्था और सुविधा को सुधारने की जरूरत है। गलत को गलत कहना चाहिए न कि उसको बचाने का प्रयास किया जाना चाहिए।

IMA 22Scope News

NEET छात्रा मौत मामले में विजय सिन्हा ने कहा- सरकार पूरी निष्पक्ष तरीके से जांच करा रही है, हमने भी DGP से की है बात

जहानाबाद की रहने वाली नीट छात्रा के साथ पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया गया उसके बाद से बिहार में सियासी पारा हाई है। क्योंकि लगातार लोग सड़कों पर उतरकर सरकार से इंसाफ की मांग कर रहे हैं। पटना पुलिस की कार्यशाली पर भी सवाल उठा रहे हैं। इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मीडियाकर्मी से बात करते हुए कहा कि यह सुशासन की सरकार है और जिसका भी इसमें मिलीभगत है उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

Vijay Sinha 2 22Scope News

सिन्हा ने कहा- DGP ने दिया है आश्वासन, पीड़िता को मिलेगा न्याय, पुलिस कर रही है जांच

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमने खुद इस मामले को लेकर के बिहार के डीजीपी विनय कुमार से बात किया है। डीजीपी ने आश्वासन दिया है पूरी तरह से इस मामले को देखा जा रहा है और छात्रा को न्याय मिलेगा। इसके लिए पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है। जिस प्रकार से नीट की तैयारी कर रही छात्रा के साथ शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रेप की घटना को अंजाम दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि कर दी गई है। लोग न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतर रहे हैं। परिवार के लोग सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। सरकार के द्वारा अब यह कहा जा रहा है कि आने वाले समय में किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़े : NEET छात्रा की मौत मामले की SIT करेगी जांच, SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा नये सिरे से होगी जांच

अंशु झा की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img