Patna- केन्द्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो (रामविलास पासवान) चिराग पासवान के चाचा पशुपतिनाथ पारस ने अपने भतीजे चिराग पर रामविलास पासवान को अपमानित करने का आरोप लगाया है. पशुपति नाथ पारस ने कहा है कि किसी की मूर्ति की स्थापना विवादित जमीन या सरकारी जमीन पर नहीं की जानी चाहिए. पशुपति नाथ पारस ने कहा कि चिराग के द्वारा मूर्ति स्थापना के नाम पर बार बार नेताजी का अपमान किया जा रहा है.
पशुपतिनाथ पारस जनपथ से प्रतिमा हटाने के लिए चिराग को बताया जिम्मेवार
पशुपतिनाथ पारस ने दिल्ली के जनपथ रोड में रामविलास पासवान की प्रतिमा को प्रशासन ने हटा दिया था, अब यही खबर हाजीपुर से आयी है. हाजीपुर में भी मूर्ति की स्थापना कानून अवैध है. प्रशासन क्या करेगी, यह प्रशासन का मामला है, लेकिन किसी की मूर्ति सरकारी जमीन या विवादित जमीन पर नहीं की जानी चाहिए.
पशुपति नाथ पारस ने कहा कि 8 अक्टूबर को रामविलास पासवान के निधन दिवस पर उनके पैतृक गांव में मूर्ति लगाया जायेगा.पशुपति नाथ पारस स्वर्गीय रामविलास पासवान की 77 वीं जयंती पर प्रदेश कार्यालय रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मीडिया को संबोधित कर रहे थें.
पटना में चिराग पासवान ने किया जंयती कार्यक्रम का आयोजन
इस बीच चिराग पासवान ने पटना में रामविलास पासवान की 77ंवी जंयती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसके बाद उनके द्वारा सरकार सहित पशुपति नाथ पारस को निशाने पर लिाय गया.
रिपोर्ट-शक्ति
22Scope पर livestreming के जरिए देखें लाइव बुलेटिन