पटना: पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र से बीते दिनों एक नाबालिक लड़की के गायब होने का मामला परिजनों द्वारा दर्ज करवाया गया था। मामला दर्ज होते ही कोतवाली थाना की पुलिस गुमशुदा नाबालिक बच्ची की तलाश में जुट गई थी और उसे पटना से सटे नौबतपुर से बरामद कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया है कि नोएडा में अपनी मां के साथ रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिक गोरिया टोली अपने मामा के घर आई थी।
यह भी पढ़ें- VAISHALI के महुआ में दो लूट कांड में शामिल अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
मां के साथ हनुमान मंदिर जाने के दौरान अचानक नाबालिक लापता हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। परिजनों से मिली जानकारी पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी और छापेमारी कर लापता नाबालिक को बरामद किया है। वही इस मामले में एक युवक हर्षित राज को गिरफ्तार किया है। फिलहाल गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वही इस मामले में बरामद नाबालिक बच्ची का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है
PATNA से कुमार गौतम की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
PATNA
PATNA