पटना : कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम के दौरान कही अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने अपनी कमर कस ली है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को पटना समेत भागलपुर, नालंदा, रोहतास, पूर्णिया और दरभंगा समेत दूसरे जिलो में तैनात किया गया है।
इस बात कि जानकारी एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी है। इनके मुताबिक, जिस तरीके से अब तक सभी पर्व में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली उसी तरह से इन दोनों पर्व में भी देखने को मिलेगी। अगर कहीं कोई उपद्रव फैलाने की कोशिश की तो तत्काल कारवाई की जाएगी। यह आदेश सभी जिलों के एसपी को जारी कर दिया गया है।
https://22scope.com/breaking-now-chehallum-will-be-a-holiday-on-7th-september/
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट