पटना पुलिस ने छठ पर्व को लेकर तैयारी की पूरी, अतिरिक्त बल की होगी तैनाती

पटना : लोक आस्था का महापर्व छठ आगामी 17 नवंबर से नहाए खाय के साथ शुरू होने वाला है।जिसकी तैयारियों और निरीक्षण कार्य लगातार 10 दिनों से सूबे के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रमंडलीय जिला प्रशासन, नगर आयुक्त, आईजी, एसएसपी पटना और यातायात एसपी सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष गंगा के जलस्तर में कमी के कारण पटना के 108 घाटों को लोक आस्था के महापर्व छठ में वृत्तियों के संख्या में इजाफा का अंदेशा है।

जिसको देखते हुए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि आगामी छठ पर्व को लेकर मुख्यालय से अतिरिक्त ढाई हजार बल की मांग की गई है। जिसे 16 नवंबर को मुख्यालय से उपलब्धता होगी। जिन्हें पटना के गंगा घाटों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों के साथ लगाया जाएगा। विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष सुरक्षित गंगा घाटों की संख्या ज्यादा है लोगो के पर्व करने को लेकर निर्माण किया जा रहा है। गंगा घाटों पर व्रतियों और लोगो को ज्यादा पैदल न चलना पड़े। जिसके लिए दीघा और कलेक्ट्रेट घाट को चिन्हित कर वाहनों के पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल बृहत रूप से बनाया जा रहा है।

एसएसपी ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की घाटों पर टीम की तैनाती के साथ गंगा घाटों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को आई ट्रिपल सी के कमांड सेंटर से जोड़ा गया है। जिसपर कर्मी अपनी पैनी निगाह बनाए रखेंगे। वहीं गंगा घाटों में नावों के पर्व के दौरान पूरी तरह से रोक लगाया गया है। साथ ही कुछ लोग पर्व करने दूर से पटना के गंगा घाट पर आते हैं जिनके अस्थाई आवासन और सुरक्षा दृष्टिकोण से पुलिस की तैनाती 24 घंटे के लिए की जाएगी।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: