पटना : पटना पुलिस की मुहिम आखिरकार रंग ला रही है। पटना पुलिस लोगों के बीच बेहतरीन कैंपेन का काम कर रही है। आखिरकार पटना पुलिस ने अभीतक 10 हजार घरों में दस्तक दे चुकी है और लोगों की समस्या जान रही है। इसी कड़ी में आज सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि पब्लिक और पुलिस की गैप को दूर किया जा रहा है। लोगों की समस्या को पूछा जा रहा है और उसे दूर भी किया जा है। साथ ही लोग स्मैक की खरीद, बिक्री और गलत कामों की सूचना भी दी रहे हैं। हम कार्रवाई भी कर रहे है। पुलिस का कहना है कि लोग हमें पूरा सहयोग भी कर रहे हैं। बता दें कि लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए पटना पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से एक मुहिम भी चला रही है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट