Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

सावन की पहली सोमवारी के दिन हर-हर महादेव की जयकारों से गूंज उठा पटना

[iprd_ads count="2"]

पटना : बिहार में सावन की पहली सोमवार को लेकर शिव भक्तों में गजब का उत्साह दिखने को मिल रहा है। राजधानी पटना सहित बिहार के अलग-अलग जिलों में आज सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बता दें कि विभिन्न शिव मंदिरों में सुबह से भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान हर-हर महादेव के नारे से मंदिर गूंज रहा है। भक्त शिवलिंग पर अर्पण करने के लिए जल, दूध, फूल और बेलपत्र आदि लेकर पहुंच रहे हैं। महिला भक्तों की संख्या अधिक दिख रही है। पटना सहित बिहार के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, आरा, समस्तीपुर, सुल्तानगंज और वैशाली के शिवालयों में लंबी-लंबी कतारें दिखने को मिल रही है।

सावन की पहली सोमवारी के दिन हर-हर महादेव की जयकारों से गूंज उठा पटना

खुसरूपुर के बैकुंठ धाम गौरी शंकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी

राजधानी पटना का सबसे बड़े शिवालय पटना शहरी क्षेत्र से 35 किलोमीटर दूर खुसरूपुर के बैकुंठ धाम गौरी शंकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। पटना जिले के अलावा नालंदा, वैशाली और जिले के काफी दूर-दूर से लोग यहां पूजा-अर्चना के लिए लोग पहुंचते हैं। मंदिर का गर्भगृह का पट अहले सुबह दो बजे ही खुल गया, जिसके बाद से ही भक्तों का तांता लगा रहा। यहां देर रात से ही भक्त लोग लाइन में लग रहे। मंदिर प्रशासन का दावा है कि सुबह नौ बजे तक करीब 50 हजार लोग दर्शन और पूजा कर चुके हैं और भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।

यह भी देखें :

इस वर्ष पहली सोमवारी पर इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी गई थी – मुख्य पुजारी विजय शंकर तिवारी

मंदिर के मुख्य पुजारी विजय शंकर तिवारी ने बताया कि इस वर्ष पहली सोमवारी पर इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी गई थी। इस भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। एसडीपीओ-2 पंकज कुमार खुद गर्वगृह के पास डंडे लेकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते दिखे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं। दोनों लाइनों को मिलाकर लगभग एक किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है। मंदिर से सड़क तक भक्तों की भीड़ दिखाई दे रही है।

सावन की पहली सोमवारी के दिन हर-हर महादेव की जयकारों से गूंज उठा पटना

सावन महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से सुख समृद्धि मिलती है

ऐसी मान्यता है कि सावन महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से सुख समृद्धि मिलती है। मंदिर में काफी संख्या में महिला है और युवतियां पूजा करते देखी गईं। महिलाओं ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा हमेशा बनी रहे इसलिए यहां पूजा करने आते हैं। कुछ कुंवारी लड़कियों ने कहा कि हमें रोजगार और अच्छा पति मिले, इसलिए हम लोग भगवान भोलेनाथ की सावन महीने में पूजा करते हैं। आज के दिन उपवास भी रखा जाता है। दानापुर से आई खुशी कुमारी ने कहा कि हम बचपन से सोमवारी करते आ रहे हैं। भोलेनाथ ने हमें सब कुछ दिया है बस सुख शांति बनाए रखें।

सावन की पहली सोमवारी के दिन हर-हर महादेव की जयकारों से गूंज उठा पटना

यह भी पढ़े : सावन की पहली सोमवारी के दिन बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़

रंजीत कुमार और स्नेहा राय की रिपोर्ट