Patna: मुझे पुलिसकर्मी ने थप्पड़ नहीं मारा, PK ने कहा ‘जारी रहेगा हमारा सत्याग्रह…’

Patna

पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को राजधानी Patna के गांधी मैदान से पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान प्रशांत किशोर के समर्थकों का पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई। पटना एम्स से निकलने के दौरान प्रशांत किशोर के समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया जहां पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। इस दौरान यह खबरें चलने लगी कि पुलिस ने प्रशांत किशोर को गांधी मैदान में थप्पड़ मारा है। मामले में सिविल कोर्ट से बेउर जेल जाने के पहले प्रशांत किशोर ने खुद ही साफ किया कि उन्हें पुलिस ने थप्पड़ नहीं मारा।

प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठा था। पुलिस अहले सुबह आई और कहा कि मैं आपको हिरासत में ले रहा हूं। इस दौरान मेरे समर्थक नहीं चाहते थे कि मैं जाऊं और इसी दौरान हो सकता है कि हाथ लगा हो लेकिन मुझे किसी पुलिसकर्मी ने थप्पड़ नहीं मारा है। पुलिस वाले मुझे कहां ले जा रहे थे यह मुझे नहीं बताया गया और सीधा पटना एम्स ले जाया गया जहां मुझे एक से डेढ़ घंटे बैठ के रखा गया।

वहां किसी कारण से एम्स प्रशासन ने मेरा एडमिशन लेने से मना कर दिया जिसके बाद मुझे दूसरी जगह ले जाने के लिए एंबुलेंस में बैठाया गया। मुझे कहीं भीं नहीं बताया गया कि पुलिसवाले मुझे कहां ले जा रहे हैं और इधर उधर घुमाते रहे। बाद में मुझे फतुहा के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। एम्स से निकलने के बाद पुलिसकर्मियों की मेरे साथ बर्ताव बदल गया था। पुलिसकर्मी चाहते थे कि डॉक्टर उन्हें मेरे स्वास्थ्य जांच का सर्टिफिकेट दे दे।

मैंने भी डॉक्टरों को अपना स्वास्थ्य परिक्षण का परमिशन नहीं दिया था और इस वजह से डॉक्टरों ने किसी भी प्रकार का कोई सर्टिफिकेट पुलिसकर्मी को नहीं दी। बाद में जहां तहां घुमाते हुए मुझे कोर्ट में लाया गया जहां से मुझे जमानत दी गई। जमानत में शर्त लगाई गई है कि मैं दुबारा इस तरह का काम नहीं करूंगा इस लिए मैं बेल लेने के बजाय जेल जाना स्वीकार किया है।

अगर बिहार में सत्याग्रह करना गुनाह है तो मैंने गुनाह किया और करता रहूँगा। मुझे जिन्होंने बेल दिया मैं उनका धन्यवाद करता हूं लेकिन मैं यह बेल इसलिए स्वीकार नहीं करूंगा क्योंकि अगर मैं स्वीकार कर लेता हूं तो यह छात्रों के साथ अन्याय होगा। मैं जेल में भी अनशन पर रहूँगा। इस दौरान प्रशांत किशोर ने अपने समर्थकों से अपील की कि यहां जो पुलिसकर्मी मौजूद हैं उनके साथ धक्का मुक्की मत कीजिये, इन लोगों को जो आदेश मिलता है वे अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Chhattisgarh में नक्सलियों ने किया बलास्ट, 9 जवान शहीद, एक सिविलियन भी…

पटना से चंदन तिवारी और महीप राज की रिपोर्ट

Patna Patna Patna Patna Patna v

Patna

Share with family and friends: