Patna- बिहार की धरती ने कभी जनतांत्रिक मूल्यों को मिटने नहीं दिया- प्रधानमंत्री मोदी

Patna-प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार विधान सभा के 100 वर्ष पूरा होने के अवसर पर बिहार विधानसभा अतिथिशाला और बिहार विधानसभा संग्रहालय का शिलान्यास किया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बिहार विधानसभा शानदार इतिहास रहा है. दुनिया का सबसे पहला गणतंत्र वैशाली की धरती ही रही है. इस बिहार की धरती ने कभी भी जनतांत्रिक मूल्यों को मिटने नहीं दिया.  बिहार की यह खासियत रही है कि जो भी बिहार को स्नेह करता है, बिहार उसे कई गुणा वापस लौटता है.

शताब्दी समारोह में भाग लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार विधान सभा के सौ वर्ष पूरा होने पर आयोजित शताब्दी समारोह में भाग लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. इस स्मृति चिह्न को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जहां महिलाओं को पचास फीसदी का आरक्षण मिला. बिहार विधान सभा से ही पहली बार जमींदारी उन्मूलन कानून बना. बिहार पंचायती राज कानून भी इसी भवन से बना. बिहार विधानसभा कई महानुभावों की आवाज का गवाह रहा है. बिहार विधानसभा ने एक से बढ़कर एक फैसले लिए है.

रिपोर्ट- शक्ति

22Scope पर livestreming के जरिए देखें लाइव बुलेटिन  

इस मुल्क को एक तानाशाह के सनक का शिकार बनने नहीं दे सकते

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − one =