पटना से पूर्णिया का Expressway होगा बिहार का पहला एक्सप्रेसवे- सांसद

Expressway

मधेपुरा: चालू वित्तीय वर्ष में बिहार में सड़क निर्माण के लिए 26 हजार करोड़ रूपये के प्रावधान के बाद मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने स्वागत योग्य कदम बताया। उन्होंने कहा कि निर्माण पूर्ण होने के बाद पटना से पूर्णिया वाया मधेपुरा यह एक्सप्रेसवे बिहार का पहला एक्सप्रेसवे होगा जिसका लाभ इस क्षेत्र के लोगों को होगा। उन्होंने कहा कि जल्दी ही एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

उक्त बातें मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि एनएच 106 और 107 का निर्माण कार्य पूर्ण होने में देरी हुई है। एनएच 106 में वीरपुर से उदाकिशुनगंज तक 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष कार्य 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। वहीं एनएच 107 का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। इसका निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के लिए पहल की गई है। मधेपुरा में पांच आरओबी का निर्माण चल रहा है, सभी आरओबी के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद यहां के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    मधेपुरा : अपने ही भाईयों पर गोलियां बरसाने वाला हत्यारा गिरफ्तार, दो खोखा भी बरामद…

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

Expressway Expressway

Expressway

Share with family and friends: