पटना: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रविवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। बिहार बंद युवा शक्ति के बैनर तले किया जायेगा। बिहार बंद के एक दिन पहले राजधानी पटना में बिहार युवा शक्ति के बैनर तले मशाल जुलुस निकाला गया। मशाल जुलुस आयकर चौराहा से लेकर डाकबंगला चौराहा तक निकाला गया। इस अवसर पर युवा शक्ति के नेता प्रेमचन्द्र ने कहा कि बीपीएससी की परीक्षाओं में धांधली के विरोध में कल पूरा बिहार बंद रहेगा। जब तक छात्रों की मांग नहीं मानी जाती है तब तक हमलोग आंदोलन जारी रखेंगे।
लोकतंत्र में हर व्यक्ति का अधिकार है कि जन भावना और जन विचारों के लिए लड़ाई करे और आंदोलन करें। यह मशाल जुलुस है हमलोग कोई अस्त्र शस्त्र लेकर नहीं निकले हैं। नीतीश सरकार अस्त्र शस्त्र लेकर पुलिस को आगे कर रही है। हम पुलिस से भी अपील करते हैं कि हमारा आपके साथ लड़ाई नहीं है। नीतीश कुमार की तानाशाही रवैया से हम डरने वाले नहीं हैं हम रुकने वाले नहीं है।
बीपीएससी के सवाल पर हम हमेशा छात्रों के साथ हैं, हमें जेल भेजना है तो भेज दीजिये हमलोग पीछे नहीं हटेंगे। कल बिहार बंद को हमलोग सफल बनायेंगे। हम लोगों की मांग है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग मानी जाये साथ ही जितने भी पेपर लीक हुआ है सबकी जांच की जाये।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Jan Suraj प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, BPSC को लेकर रखी अपनी बात…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna Patna
Patna
Highlights