पटना विवि छात्र संघ चुनाव : पटना विश्वविद्यालय (Patna University) छात्र संघ चुनाव (Student Union Elections) के लिए अभी थोड़ी देर पहले वोटिंग शुरू हो चुकी है। दोपहर दो बजे तक वोटिंग चलेगी। सभी कॉलेजों को मिलाकर 42 बूथ बनाए गए हैं। इस बार पटना विश्वविद्यालय के 19,059 स्टूडेंट्स वोटिंग करेंगे। पटना विवि चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव हो रहे हैं। अध्यक्ष पद पर अभाविप से मैथिली मृणालिनी, एनएसयूआई से मनोरंजन राजा, एआईएसए से विश्वजीत, दिशा से ऋतिक रोशन, एआईडीएसओ से लक्ष्मी कुमारी और छात्र राजद से प्रियंका कुमारी चुनाव लड़ रही हैं।
स्वीटी सहरावत ने विमेंस कॉलेज में हर बूथ का बारीकी से किया निरीक्षण
आपको बता दें कि चुनाव के दौरान कहीं भी गड़बड़ी न हो, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले ही पटना पुलिस को इसके लिए पत्र लिखा था। मतदान से लेकर मतगणना तक पटना पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। इधर, मगध महिला कॉलेज में पत्रकार के साथ मारपीट मामले में पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसी बीच पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने पटना विमेंस कॉलेज के वोटिंग बूथ का निरीक्षण किया। स्वीटी सहरावत ने विमेंस कॉलेज में हर बूथ का बारीकी से निरीक्षण किया।
यह भी देखें :
विमेंस कॉलेज में PU छात्र संघ चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रहा है
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रहा है । छात्र-छात्राओं का पटना विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में महाजुटान है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं से निजात मिले। शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो। कॉलेजों के इंफ्रास्ट्रक्चर के भी मुद्दे हैं। महिला सुरक्षा को लेकर प्रत्याशियों से उम्मीदें हैं। तीन साल के लंबे अंतराल के बाद पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव हो रहा है। हर कॉलेजों में पुलिस की भारी तैनाती की गई है। पटना पुलिस के अलाअधिकारी वोटिंग बूथ पर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

मुझे भी जान से मारने की कोशिश की गई थी, जवाब हमें वोट से देना है – जनरल सेक्रेटरी कैंडिडेट
जनरल सेक्रेटरी की कैंडिडेट सलोनी राज ने न्यूज 22स्कोप से कहा कि इस बार वोटिंग बहुत कम हो रहा है। पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस बार वोटिंग कम देखने को मिल रहा है। बीते दिनों जो कुछ भी हिंसक घटनाएं हुई, जैसे कि फायरिंग की घटना हुई थी। उनका मकसद था कि लड़कियां डर जाए और वोट देने ना आए वो कहीं ना कहीं सफल होता दिख रहे हैं। मारपीट पर उन्होंने बोला कि मुझे भी जान से मारने की कोशिश की गई थी। इन सब का जवाब हमें वोट से देना है। वहीं सलोनी ने छात्र के लिए सेंट्रल लाइब्रेरी और इंटर्नशिप के मुद्दों पर काम करने की बात कही है।
पटना यूनिवर्सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दें – विमेंस कॉलेज के छात्राएं
पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि जो भी पार्टी हो वो पटना यूनिवर्सिटी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दें। पटना यूनिवर्सिटी में तो सब कुछ ठीक है। पर अन्य कॉलेजों की स्थिति ठीक नहीं है, ऐसा लगता है कि छत कभी भी गिर सकती है। सभी कोई पटना विमेंस कॉलेज में तो नहीं पढ़ सकते। इसलिए बाकी कॉलेजों में भी काम करने की जरूरत है। एजुकेशन से रिलेटेड बहुत सारे मुद्दे हैं, जैसे इंटर्नशिप और प्लेसमेंट इन सब पर भी काम करने की जरूरत है, जिससे पटना यूनिवर्सिटी और बेहतर हो सके।

यह भी पढ़े : पटना विवि छात्र संघ चुनाव : मारपीट-तनाव के बीच आज हो रही है वोटिंग
चंदन कुमार तिवारी और स्नेहा राय
Highlights