Monday, September 29, 2025

Related Posts

Patna: ‘राजा का बेटा नहीं बनेगा राजा’, राजनीति में आने से पहले निशांत का विरोध

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में आयेंगे या नहीं यह अभी साफ हुआ नहीं लेकिन उनके विरोध में अब पोस्टरबाजी शुरू हो गई है। निशांत कुमार की राजनीति में आने और हरनौत विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात पिछले दिनों सामने आई थी और इसी बात पर अब पोस्टरबाजी भी सामने आई है। पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत की फोटो के साथ लिखा है ‘राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा’, हरनौत की जनता जिसे चाहेगा राजा वही बनेगा’।

Patna: ‘राजा का बेटा नहीं बनेगा राजा’

यह पोस्टर हरनौत विधानसभा से स्वघोषित कांग्रेस उम्मीदवार रवि गोल्डन कुमार ने राजधानी Patna की सड़क पर लगाया है। रवि गोल्डन कुमार ने इस पोस्टर के जरिये यह संदेश देने की कोशिश की है कि अगर निशांत हरनौत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं तो उनके विरुद्ध में रवि गोल्डन कुमार खड़ा होंगे साथ ही हरनौत की जनता निशांत नहीं रवि गोल्डन को अपने विधायक के रूप में चुनेगी।

Patna: ‘राजा का बेटा नहीं बनेगा राजा’

बता दें कि लंबे समय से बिहार की राजनीतिक जगत में यह बात अचानक सामने आते रहती है कि निशांत अब अपनी पिता की विरासत को संभालेंगे और वे जदयू ज्वाइन करेंगे। अभी पिछले दिनों भी बात सामने आई थी कि निशांत जल्द ही जदयू ज्वाइन करेंगे और वे हरनौत विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

Patna: ‘राजा का बेटा नहीं बनेगा राजा’

फ़िलहाल जदयू या नीतीश कुमार और उनके बेटे की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि निशांत राजनीति में आयेंगे या नहीं। अगर बात करें निशांत की तो वे पहले कई बार मीडिया के सामने बोल चुके हैं कि उनकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है इसलिए वे राजनीति में नहीं आयेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- India में आने का ‘यही समय है, सही समय है’, भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में PM Modi

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe