22Scope News

Patna: पैसों के लेनदेन में हुआ युवक का अपहरण, पुलिस जता रही... - 22Scope News

Patna: पैसों के लेनदेन में हुआ युवक का अपहरण, पुलिस जता रही…

Patna

पटना: राजधानी पटना की पुलिस ने एक कथित अपहरण का मामला सुलझा लिया है और एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने कथित अपहृत को बरामद कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले में टाउन डीएसपी 1 अशोक सिंह ने बताया कि बीते 7 जनवरी को कदमकुआं थाना क्षेत्र के वैशाली गोलंबर पास नवादा के एक युवक पप्पू पासवान के अपहरण का मामला सामने आया था।

मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। डीएसपी ने बताया कि अपहृत युवक पप्पू ने बताया कि नौकरी लगाने के मामले में पैसे के लेनदेन में वह किसी युवक से मिलने आया था जिसने उसे गलत तरीके से बाइक पर बैठा लिया और कहीं अन्यत्र ले गया। वहां उसने उसकी जम कर पिटाई की और फिर पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर के बीच कहीं छोड़ दिया।

बाद में वह गया गया और वहां से फिर वह घूमते हुए वापस कदमकुआं थाना पहुंचा। डीएसपी ने बताया कि चुकी नवादा साइबर क्राइम का हब है इसलिए शंका जताई जा रही है कि यह मामला साइबर क्राइम या पैसे लेन देन का मामला हो सकता है। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-      TCH Eduserv ने C-TET परीक्षा में हासिल की बड़ी सफलता, कुल इतने छात्र हुए सफल…

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Patna Patna Patna

Patna

Share with family and friends: