पटनाः नवरात्र को लेकर जिले के सिटी क्षेत्र स्थित पटनेश्वरी शक्तिपीठ की भव्य सजावट की गई है. इसके साथ ही पटनेश्वरी शक्तिपीठ के गडहा वाली माता रानी को सजाया संवारा जा रहा है. मां को सजाने में व्यवस्थापक शक्तिपीठ के पुजारीगण लग गए हैं. कल रात से मां का श्रृंगार फूलों से करना शुरू हो गया.
वहीं माता रानी के दरबार को फूलों से सजाकर इतना मनमोहक बना दिया गया कि लगता है कि माता अब बोल उठेंगी. पुजारी ने बताया कि शक्तिपीठ में सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होगी. शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. जिसके चलते रात से ही हम लोग माता के दरबार को सजाने का काम शुरू हो गया. वहीं श्रद्धालुओं को किसी तरह का परेशानियां नहीं हो उसके लिए हर एक तरह की सुविधा भी रखी गई है.
श्रद्धालुओं को माता रानी के दर्शन में किसी को भी किसी तरह का कष्ट नहीं हो इसके लिए विशेष प्रबंध किया जा रहा है. वहीं कई मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गई है. वहीं जल पिलाने की व्यवस्था की जा रही है. अपने-अपने स्तर से लोग माता रानी की सेवा करने में लगे हैं. भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधक और सदस्य गण भी तैयार हैं.
रिपोर्टः उमेश चौबे