पटना : बिहार में सियासी हलचल तेज होने लगी है। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा लोकसभा चुनाव में दोनों एक दूसरे के घोर विरोधी थे। काराकाट लोकसभा क्षेत्र से पवन निर्दलीय तो कुशवाहा एनडीए की सीट पर अपनी पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे। आखिर इस सीट से सीपीआई ने बाजी मार ली थी।
महाअष्टमी के दिन पवन से उपेंद्र से की मुलाकात
Highlights
आपको बता दें आज यानी 30 अक्टूबर महाअष्टमी के दिन भोजपुरी स्टार पवन सिंह रोलोम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के घर सुबह 10 बजे पहुंच गए। यह मुलाकात कुशवाहा के दिल्ली स्थित आवास पर हो रही है। इन दोनों के अलावा बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े और बीजेपी के महामंत्री ऋतुराज सिन्हा भी मौजूद थे।
यह भी देखें :
सूत्रों के मुताबिक, आरा सीट से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य पवन सिंह की आरा विधानसभा सीट से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की इच्छा को लेकर है। लंबे समय से एनडीए समर्थक माने जाने वाले पवन सिंह ने कई मौकों पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया है। अब बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ते ही पवन सिंह भी राजनीतिक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार हैं।
BJP में रहेंगे पवन सिंह, कार्यकर्ता के तौर पर करेंगे काम – विनोद तावड़े
वहीं बिहार बीजेपी प्रभारी ने विनोद तावड़े ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह बीजेपी में ही रहेंगे और कार्यकर्ता के तौर पर काम करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, पवन सिंह शाहाबाद और मगध के लिए काम करेंगे।
यह भी पढ़े : भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का बड़ा फैसला, इस सीट से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव