पीडीएस डीलरों की हड़ताल खत्म,65 लाख लाभुकों के बीच आज बंटेगा अनाज

रांची: राज्य में नौ दिनों से चल रही 25 हजार से अधिक पीडीएस डीलरों की हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गयी.

आज से 65 लाख लाभुकों के बीच अनाज का वितरण शुरू होगा.

प्रोजेक्ट भवन में खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव, सचिव अमिताभ कौशल व फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की वार्ता के बाद एसोसिएशन ने हड़ताल वापस ली.

पीडीएस डीलर 13 माह के 200 करोड़ रुपये बकाया कमीशन राशि के भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर
एक जनवरी से हड़ताल पर थे.

प्रदेश अध्यक्ष ओंकारनाथ झा ने बताया कि कमीशन की बकाया राशि का भुगतान फरवरी से देने का आश्वासन दिया गया है. पीडीएस दुकानदारों का अनुकंपा लाभ को फिर से लागू करने व कमीशन की राशि की वृद्धि की बात कही गयी है.

Share with family and friends: