कोलेबिरा में होली, रमजान व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक

कोलेबिरा

सिमडेगा/कोलेबिरा. होली, रमजान व रामनवमी पर्व को लेकर बुधवार को कोलेबिरा थाना में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कोलेबिरा थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने की। बैठक में होली पर्व शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया।

इस दौरान थाना प्रभारी ने क्षेत्र में होली को लेकर संबंधित जानकारी ली। बैठक को संबोधित करते हुए राजदीप कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व त्योहार मनाने की परंपरा कोलेबिरा में पुरानी है। यहां सभी समुदाय के लोग मिलकर त्योहार मनाते आये हैं।

इस बार होली में भी एकता व सामाजिक समरसता का परिचय सभी लोगों को देना है। साथ ही इस दौरान किसी तरह की हुड़दंग नहीं करें। नशा पान से दूर रहे। किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और अफवाह से दूर रहे और यदि कोई भी आसपास में हुड़दंग करता है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें।

उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन हुड़दंगियों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है। कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं लें।

Share with family and friends: