Munger में खराब बिजली आपूर्ति व्यवस्था से नाराज लोग उतरे सड़क पर, किया…

Munger: एक तरफ राज्य की सरकार बिहार में निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा करती है तो दूसरी तरफ बारिश का बून्द गिरते ही बिजली व्यवस्था की पोल खुल जाती है। राज्य के कई जगहों पर बिजली की आपूर्ति बाधित हो जाती है। ऐसा ही कुछ हो रहा है मुंगेर के जमालपुर में जहां पिछले सात दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। चरमराई बिजली व्यवस्था से आक्रोशित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजनों ने सड़क जाम कर दिया और ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन जाम कर नारेबाजी की।

लोगों ने जमालपुर धरहरा मुख्य मार्ग के फरीदपुर ओपी के समीप सड़क जाम कर पुतला दहन किया। पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे वार्ड पार्षद राकेश तिवारी ने कहा कि शहर की जनता और जनप्रतिनिधि खराब बिजली आपूर्ति व्यवस्था से परेशान हो गए हैं। बिजली विभाग के कनीय अभियंता फोन करने पर न तो फोन उठाते हैं और न ही कुछ जवाब देते हैं। शहर में बिजली कब आएगी नहीं आएगी इसका कोई लेखा जोखा नहीं मिलता। जनता परेशान रहती है और बिजली विभाग के अधिकारी कान में तेल डाल कर सोये रहते हैं।

परेशान जनता ने आज विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका और सरकार को चेतावनी दी है। इसके साथ ही पूर्व वार्ड पार्षद गौतम आजाद एवं वार्ड पार्षद राकेश कुमार ने कहा कि हम लोग विभाग के जेई से परेशान हो कर आज ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन करने सड़क पर उतरे हैं, क्योंकि शहर में बिजल आपूर्ति से जनता परेशान हो गई है। चरमराई बिजली व्यवस्था से परेशान हो कर लोग हम वार्ड पार्षद के घर इकठ्ठा हो जाते हैं और हमसे पूछते हैं कि बिजली कब आएगी।

जब हमलोग बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करते हैं तो फोन का जवाब नहीं मिलता है। अधिकारियों के मनमाने रवैये से परेशान हो कर आज जनता के साथ सड़क पर उतरना पड़ा है। हम लोकतांत्रिक तरीके से अफसरशाही का विरोध कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि अगर बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार और लापरवाह जेई पर कार्रवाई नहीं की गई तो जनता बड़ा आंदोलन करने के लिए कभी सड़क पर उतर सकती है। विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व पार्षद शेखर तांती, दिलीप कुमार, दिनेश कुमार मंडल, नवल किशोर, अनिल कुमार, छोटू कुमार समेत दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  BJP के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा का राहुल गांधी पर तंज, कहा- उन्हें हसीन सपने देखने की आदत है पुरानी…

मुंगेर से के एम राज की रिपोर्ट

MUNGER MUNGER MUNGER MUNGER Munger

MUNGER

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img