Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

धनबाद में युवती की हत्या से गुस्साए लोगों ने रोड जामकर किया प्रदर्शन, कार्रवाई के आश्वासन के बाद खुला जाम

धनबाद. आदिवासी युवती की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम किया। डुगडुगी बजाकर हरवे हथियार के साथ आदिवासी समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार, जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र की एक आदिवासी युवती से दुष्कर्म की आशंका एवं उसकी हत्या को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों में आक्रोश है। वहीं घटना को लेकर भाजपा के धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने मामले में प्रशासन को दोषी ठहराते हुए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने मांग की है।

उन्होंने कहा कि युवती ने 112 नंबर पर दो बार डायल किया, लेकिन पुलिस का कोई जवाब नहीं मिला। वहीं स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि बड़े पैमाने से अवैध शराब की बिक्री के कारण युवती की जान गई। एक डेढ़ साल से लगभग काफी पैमाने पर लोग शराब सेवन करने के लिए इस बस्ती में आते जाते हैं। वहीं डीएसपी मुख्यालय 1 धनबाद के शंकर कामती ने बताया कि पुलिस जल्द से कार्रवाई करेगी। उनके आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया, जिसे पुनः सड़क पर यातायात बहाल हुआ।

धनबाद से नित्यानंद मंडल

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...