2 साल से नगर निगम के चक्कर लगाकर लोग परेशान, जनता ने….

2 साल से नगर निगम के चक्कर लगाकर लोग परेशान, जनता ने....

Dhanbad-धनबाद नगर निगम वार्ड संख्या 23 लिपीडीह धीवर बस्ती में लगातार कई वर्षो से नाली के पानी के निकासी को लेकर ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नाली निर्माण के लिए ग्रामीणो द्वारा दो वर्षो से निगम के चक्कर लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-सड़क निर्माण में धांधली, JE के देखरेख में…. 

यहां तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी ग्रामीणो के द्वारा लिखित आवेदन देकर नाली निर्माण करवाने की गुहार भी लगा चुके हैं पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। थक हार कर ग्रामीण धरना देने निगम कार्यालय पहुंच गये हैं।

न तो नाली बनी और न ही शौचालय बना

वहीं धरना की अगुआई कर रहे ग्रामिणो ने बताया की वार्ड 23 जो कि नगर निगम के कार्यक्षेत्र में आता है और लिपीडीह मोहल्ला है जहां आज तक न तो नाली बनी और न ही शौचालय बनवाया गया। आज भी लोग खुले में शौच जाने को मजबूर है।

ये भी पढ़ें-बच्चे की गला घोंटकर हत्या 

सबसे बड़ी समस्या मुहल्ले वासियों के घर के पानी के निकासी को लेकर होती है। नाली नहीं रहने की वजह से सड़क पर ही पानी बहता है। जिसको लेकर ग्रामीण दो वर्षों से गुहार लगा रहें हैं पर आज तक सुनवाई नहीं हुई है। आज धरना के माध्यम से नगर आयुक्त से गुहार लगाने पहुंचे हैं।

Share with family and friends: