Jehanabad में पानी सप्लाई ठप रहने से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Jehanabad

जहानाबाद: Jehanabad में पानी नहीं मिलने के कारण रविवार को काको बाजार के लोगो का गुस्सा फूट पड़ा जहां लोगो ने आगजनी कर एनएच 110 को जाम कर जमकर विरोध जताया। दरअसल काको नगर पंचायत के कई वार्ड में पानी का सप्लाई नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि पानी टंकी का मोटर खराब होने के कारण 10 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है जिसकी शिकायत लोगों द्वारा पीएचईडी विभाग को की गई थी।

पीएचईडी विभाग के पदाधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके कारण रविवार को सुबह बाजार वासियों ने एनएच 110 जाम कर पानी सप्लाई करने की मांग करने लगे। सड़क जाम की सूचना काको थाना को पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर सड़क जाम को हटाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक एनएच पर यातायात बाधित रहा। लोगों का कहना है कि प्रचंड गर्मी में पानी सप्लाई नहीं होने के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि मोटर खराब होने की सूचना विभाग को दी गई लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण पानी के लिए हाहाकार मचा है। जिले में तापमान लगातार 44 डिग्री रहने और गर्मी के कारण पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिसके कारण चापाकल भी पानी देना बंद कर दिया है। एक दो चापाकल पानी दे रहा है, इस पर सुबह से ही लोगों का भीड़ लगी रहती है। महिलाओं का कहना है कि कई दिनों से पानी नहीं रहने के कारण हम लोग स्नान भी नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Modi Cabinet के संभावित मंत्रियों को आया फोन

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

JEHANABAD JEHANABAD Jehanabad

Share with family and friends: