BANKA में लोगों ने किया वोट बहिष्कार, वोट डालने पहुंचे लोगों के साथ की मारपीट

BANKA

बांका: बांका में एक बूथ पर मतदाताओं ने बहिष्कार कर दिया है। उक्त मतदान केंद्र पर वोट डालने आये 06 लोगों की ग्रामीणों ने पिटाई भी कर दी। मामला बांका लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानगंज के बूथ संख्या 192 की है जहां ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया। उक्त मतदान केंद्र पर जब दूसरे गांव के 6 लोग मतदान के लिए पहुंचे और मतदान कर निकलते ही गांव के लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ग्रामीण के चंगुल से मतदाताओं को छुड़ाया उसके बाद ग्रामीण पुलिस के साथ ही उलझ पड़े। झड़प में एक युवक का सर भी फट गया। ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस की पिटाई में सर फटा है। झड़प के कारण मतदान पर अफरातफरी का माहौल हो गया। मामले की सूचना पर मौके पर डीएसपी चंद्रभूषण पहुंच कर लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण वोट बहिष्कार पर अड़े हुए हैं। मतदान केंद्र पर अभी तक मात्र 07 लोगों ने वोट डाला है।

बांका से श्वेतांबर कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

अररिया में गरजे PM मोदी, कहा ‘कांग्रेस और RJD ने बिहार को विकास के लिए तरसा दिया’

BANKA BANKA

BANKA BANKA

Share with family and friends: