पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण में भीषण गर्मी के बीच अचानक मौसम ने करवट ली और लोगों को बहुत राहत मिली। मौसम के करवट लेने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह से आसमान में काले घुमड़ते बादल और शरीर को स्पर्श करती ठंडी हवा ने लोगों को सुकून दिया है। घुमड़ता हुआ बादल फिर झमाझम बारिश में बदल गई।
हवा के झोंके के साथ बारिश से एक तरफ लोगों ने राहत की सांस ली तो दूसरी तरफ वातावरण खुशगंवार हो गया। उधर किसान भी इस बारिश को अमृत के समान मान रहे हैं। किसानों ने बताया कि अभी के समय में हुई यह बारिश आम, लीची, गणना, मसूर जैसे फसल के लिए वरदान साबित होगा। साथ ही खाली पड़े खेतों की जुताई के लिए भी बारिश उपयुक्त साबित होगा।
पश्चिम चंपारण से राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में AK47 के साथ 3 गिरफ्तार, खरीद फरोख्त की बात आ रही सामने
RAIN RAIN RAIN
RAIN