कटिहार : कटिहार में वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिला नौजवान कमिटी के बैनर तले विरोध मार्च निकाला। जिसमें हज़ारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर इस काले कानून को वापस लेने की मांग सरकार से की। हजारों की संख्या में ये जुलुस शहर के चौधरी मोहल्ला से निकलकर शहीद चौक पर एक सभा में तब्दील हो गया। जहां सबो ने एक स्वर में इसे काला कानून और मुसलमानों के अधिकारों का हनन बताया। इस दौरान हजारों की संख्या में काला कानून वापस लो की तख्तिया लिए सड़क पर बैठ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद जिला नौजवान कमिटी के सदस्यों ने थाना प्रभारी को मांगों का ज्ञापन सौपा।
यह भी पढ़े : वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों और पुलिस में हुई झड़प
यह भी देखें :
रतन कुमार की रिपोर्ट