Paan Community के लोग पटना में कर रहे हैं सत्याग्रह, है ये मांग…

Paan Community

पटना: बिहार के पान समाज के लोग एससी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर राजधानी पटना में पैदल मार्च कर रहे हैं। पान समाज के लोग पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड से बीपीएससी कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे। मामले को लेकर अखिल भारतीय पान समाज के अध्यक्ष आईपी गुप्ता ने कहा कि बीपीएससी टीआरई 3 के वैकेंसी के दौरान पान समाज को एससी के कैटेगरी में रखा गया था लेकिन अब इसे अति पिछड़ा में शामिल कर दिया गया है।

मामले को लेकर नीचे से ऊपर तक कई लोगों से हमने बातचीत की और इस चीज को ठीक करने की गुजारिश की लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी। जब हमारी बात नहीं सुनी गई तो अंत में हमलोग सत्याग्रह कर रहे हैं। सत्याग्रह के दौरान पान समाज के लोग मिलर हाई स्कूल से निकल कर बीपीएससी कार्यालय तक जायेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-          Modi Ji देख लेना हम आपको मजबूर करेंगे ही करेंगे, तेजस्वी ने X पोस्ट कर…

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Paan Community Paan Community

Paan Community

Share with family and friends: