पटना : राजधानी पटना से एक खबर है। पटना के लोग सावधान हो जाए। शहर में शातिर बदमाश घूम रहे हैं। कार में रुपए छोड़ना भारी पड़ सकता है। उच्चकों ने पटना के बीच बाजार कार से लाखों रुपए उड़ा लिए। कार का विंडो ग्लास तोड़कर उचक्कों ने 12 लाख रुपए उड़ाए। पीड़ित कारोबारी जसवंत सिंह उर्फ रोली सिंह का मामला है। पटना पुलिस को कोढा गैंग पर शक है। मामले की पड़ताल में पुलिस जुट गई है। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की घटना बतायी जा रही है।
Highlights
बिहार STF और सीवान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, टॉप-10 अपराधी जितेंद्र कुमार गिरफ्तार
बिहार एसटीएफ और सीवान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। सीवान का टॉप-10 वांछित अपराधी जितेंद्र कुमार यादव तीन अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जमीनी विवाद में एक शख्स की हत्या के लिए एक लाख रुपए की सुपारी ली थी। सीवान में न्यायालयकर्मी गोल्डन माझी और कल्याण दत्त पांडे हत्याकांड में भी शामिल था। दो देशी पिस्टल और छह कारतूस के साथ कई सामान बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े : पटना में एक बार फिर से पुलिस टीम पर हमला, SI घायल
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट