दारोगा माधुरी की दिलेरी को सैल्यूट करते लोग

Rohtas-महिला दारोगा की दिलेरी-कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी ये पुलिसिंग का मूल मंत्र है और इसे बखूबी निभाने को लेकर एक महिला दारोगा इन दिनों खूब चर्चा में है. माधुरी कुमारी है जो कुछ दिनों पहले डेहरी थाने में पोस्टेड थी और अपने कार्यों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में छाई रही थी. तब रोहतास के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने माधुरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया था. कुछ दिन बाद इनकी पोस्टिंग रोहतास थाने में कर दी गई.

महिला दारोगा की दिलेरी की चर्चा

दरअसल रोहतास थाना क्षेत्र में सोन नदी में एक बुजुर्ग महिला जब डूबने लगी तो इसकी सूचना पुलिस को मिली. आनन-फानन में रोहतास थाना में पदस्थापित महिला दारोगा माधुरी कुमारी भी मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों की मदद से महिला को पानी से निकाला और खुद गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंची,

इस दौरान बुजुर्ग महिला उनके गोद में रही. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लोग महिला दारोगा की दिलेरी को सैल्यूट कर रहे हैं.

बता दें कि पहले भी जब माधुरी कुमारी की पोस्टिंग डिहरी थाना में थी,

जहां माधुरी के द्वारा पानी में डूब रहे एक युवती का रेस्क्यू किया था,

साथ ही डॉक्टर के आने से पहले प्राथमिक उपचार देकर माधुरी ने उसके पेट से पानी भी निकाल दिया था.
रिपोर्ट- दीनानाथ

कोयला खदान से निकला हीरा, मजदूर फरार

Share with family and friends: