पटना: पटना जिला के हाथीदह में लोगों ने गंगा नदी में बह रहे एक व्यक्ति को पानी से निकाल कर उसकी जान बचाई। लोगों ने उसे खाना खिला कर कर फिर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार मोकामा के समीप कुछ लोगों ने नदी में एक व्यक्ति को बहते देखा जिसके बाद नाव का व्यवस्था कर बीच नदी से उसे बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें – असंभव को संभव कर दिखाया गया जी की इस बेटी ने, ड्रैगन फ्रूट…
नदी से निकाले जाने के बाद स्थानीय मुखिया शशि शंकर शर्मा ने उस व्यक्ति को कपडे और खाना दे कर फिर हाथीदह पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपनी पहचान पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल प्रखंड निवासी रामसेवक सहनी के रूप में बताया। उसने बताया कि वह पटना में गंगा नदी में कूद गया था जिसके बाद बहते हुए वह यहां पहुंच गया। फ़िलहाल पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- नौबतपुर में ई रिक्शा छिनतई में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बरामद की…
पटना से विकास कुमार की रिपोर्ट