रांची: बहू बाजार में सड़क वन वे हो जाने के कारण लोग परेशान हो गये हैं. यहां पुल निर्माण कार्य के क्रम में सड़क का कालीकरण किये जाने के कारण बुधवार से सड़क को वन वे कर दिया गया है.
इस कारण वहां जाम लग रहा है. जाम को क्लियर कराने के लिए ट्रैफिक के जवान व पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. बावजूद वाहनों का दबाव अत्यधिक रहने के कारण यहां जाम लग रहा है.
इसके अलावा दूसरी ओर की सर्विस लेन बेहतर नहीं होने, जगह-जगह पर छोटी-छोटी गिट्टी बिखरे होने व गड्ढे के कारण भी वाहनों की रफ्तार धीमी हो जा रही है, बिशप स्कूल के पास से लेकर खादगढ़ा बस स्टैंड के पूर्व तक सड़क के वन वे होने और जगह-जगह पर गड्डा होने के कारण भी जाम लग रहा है.
रातू रोड में सिग्नल के कारण लग रहा जाम रातू रोड के ट्रैफिक को साई- दुर्गा मंदिर के पीछे वाली सड़क पर डायवर्ट किया गया है. उस सड़क से सारी गाड़ियां एलपीएन शाहदेव चौक-एटीआइ होते हुए आगे.
निकल रही हैं. इस वजह से इस रोड पर वाहनों का बोझ काफी अधिक हो गया है, जिससे एलपीएन शाहदेव चौक के सिग्नल में गाड़ियों की लंबी लाइन लग रही है, क्योंकि सिग्नल का टाइम बहुत कम है. जो टाइम पूर्व के ट्रैफिक के समय में था. वही टाइम अभी भी है, जबकि अभी ट्रैफिक पांच से छह गुणा अधिक बढ़ गया है.