Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Giridih में रेलवे ट्रैक किनारे युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस…

Giridih : गिरिडीह में रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड में सिजुआ स्टेशन के पास युवक का क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले युवक का शव स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

Giridih : सूरत में काम करने के लिए घर से निकला था युवक

पुलिस और जीआरपी की टीम ने ट्रैक से युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक के पास मिले सामान के आधार पर शव की पहचान दीपक सिंह के रुप में हुई है और वह बिरनी थाना क्षेत्र के गोदी भरकट्टा का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन ने जुट गई है।

ये भी पढ़ें- Giridih : सेल्फी का चक्कर मौत से टक्कर, ट्रेन से कटकर युवक का हाथ शरीर से हुआ अलग, युवक गंभीर… 

मिली जानकारी के मुताबिक दीपक सिंह अपने घर से गुजरात के सूरत में काम करने के लिए निकला था। हालांकि उसका शव रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक से मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है। यह हत्या है या आत्महत्या फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। संभवत अंदाजा जताया जा रहा है कि ट्रेन से गिरने के कारण युवक की मौत हुई है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...