राऊरकेला से टाटानगर के बीच मेमू ट्रेन की शुरुआत, लोगों ने गाजे-बाजे के साथ किया स्वागत

चाईबासाः चक्रधरपुर रेल मण्डल के राऊरकेला से टाटानगर तक आज से नई मेमू पैसेंजर ट्रेन शुरू हुई। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र को लोगों ने इस दौरान ट्रेन का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया।

काफी लंबे समय से थी मांग

मालूम हो कि इस रुट पर बहुत पहले से ही मेमो ट्रेन की मांग की जा रही थी। इसको देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनुशंसा के बाद रेलवे ने यहां की जनता की फरियाद सुन ली। जिसके बाद चक्रधरपुर रेल मण्डल के द्वारा आज इस मेमो ट्रेन की शुरुआत की गई।

ये भी पढ़ें- बीसीसीएल प्रबंधन पर जमीन हड़पने का आरोप, आदिवासी दम्पत्ति ने तीर-धनुष के साथ खोला मोर्चा

इस रुट पर यात्रियों की काफी जनसंख्या तथा जमशेदपुर के टाटा स्टील को राउरकेला के सेल सिटी से जोड़ने के लिए भी यह ट्रेन वरदान साबित हुआ है। आज सुबह से ही राऊरकेला से टाटानगर तक आ रही इस ट्रेन का मनोहरपुर से चक्रधरपुर तक जगह-जगह विभिन्न स्टेशनों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने बाजे-गाजे के साथ जोरदार स्वागत किया।