Thursday, September 4, 2025

Related Posts

5 बंद फ्लैट में भीषण चोरी, नजारा देख लोगों के उड़े होश

दानापुर (पटना) : जजेज कॉलोनी स्थित जेसकॉन रेसिडेंसी अपार्टमेंट में मंगलवार की देर रात

अज्ञात चोरों 5 बंद पड़े फ्लैट में भीषण चोरी की. लगभग लाखो रुपए के सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया.

बताया जाता है कि बीती रात चोरों ने अपार्टमेंट का दीवार फांदकर प्रवेश कर

पांच फ्लैट 104, 107, 202, 405, 502 का ताला काटकर घटना को अंजाम दिया.

बाहर से दरवाजे को चोरों ने कर दिया बंद

चोरों ने कमरे में प्रवेश कर आलमीरा, गोदरेज एवं दीवान के लॉक तोड़कर

जेवरात व नगद रुपए के साथ कीमती सामान की चोरी कर डाली.

वारदात के समय चोरों ने बगल के फ्लैटों में लगे दरवाजे पर भीतर से देखने वाले शीशे को

दस के नोट फाड़कर चिपका दिया और कई के बाहर से दरवाजे को बंद कर दिया.

फ्लैट नंबर 202 के मालिक एके उपाध्याय की बहन कीर्ति चोरी की सूचना पर

गर्दनीबाग से पहुंची तो फ्लैट का नजारा देखकर होश उड़ गये.

कमरे का सारा आलमीरा का लॉक टूटा हुआ था और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था.

कीर्ति ने बताया कि मेरे भाई अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने कोटा गये हुए हैं.

उन्हे सूचना दे दी गई. उनके आने के बाद क्या-क्या चोरी हुई वह पता चल पाएगा.

उन्होंने बताया कि घर और मां के पुराने व नये लाखों के जेवरात फ्लैट में ही थे जिसकी चोरी हो गई है.

5 बंद फ्लैट: इन लोगों के घरों में हुई चोरी

अपार्टमेंट में रहने वाले मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि फ्लैट नंबर 104 में रहने वाले सतीश मिश्रा

अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली गये हुए है. जिनका फ्लैट का ताला काटकर चोरों ने

अंदर प्रवेश कर आलमीरा तोड़ कीमती जेवरात व नगद ले गये.

फ्लैट नंबर 405 में रहने वाले एस्कयूटिव इंजिनियर प्रभात कुमार में अपना फ्लैट बंद कर

पटना से बाहर गये हुए हैं. चोरों ने इनका भी ताला काटकर कीमती जेवरात व सामान की चोरी कर डाली है.

वहीं 107 नंबर फ्लैट के मालिक राजा वर्मा फ्लैट बंद कर अपने गांव बक्सर ब्रह्मपुर गये हुए थे.

उनसे फोन पर बात करने से बताया कि उनके फ्लैट पर लौटने के बाद ही चोरी के

सामान का पता चल पाएगा. फिलहाल उनका भी सभी जेवरात चोरी होने की संभावना है.

5 बंद फ्लैट: 50 लाख के जेवरात व नगदी की चोरी

इसके अलावा फ्लैट नंबर 502 के मालिक अभय कुमार कुछ दिन पहले फ्लैट खाली कर दिये थे. जहां से चोरों को कुछ भी नहीं मिला. फ्लैट के मालिकों के आने के बाद चोरी की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. वहीं जेसकॉन रेसिडेंसी अपार्टर्मेंट में रहने वालों लोगों ने बताया कि चोरों ने 50 लाख के ऊपर जेवरात व नगद की चोरी कर डाली है.

रात में अपनी ड्यूटी पर तैनात गार्ड रमेश कुमार ने बताया कि देर रात करीब एक बजे लाइन कट गया और अंधेरा हो गया. चारों तरफ नजर दौड़ाने के बाद उसकी आंख लग गई. सुबह अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का शोर सूना तब पता चला कि 5 फ्लैट में चोरी हो गई है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस छानबीन करते हुए गार्ड रमेश कुमार को पूछताछ के लिए थाने ले गई है.

रिपोर्ट: गौरव कुमार

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe