ARARIA में मतदान को लेकर कर्मी और ईवीएम डिस्पैच शुरू

ARARIA

अररिया: लोकसभा चुनाव को लेकर ईवीएम और वीवीपैट को बूथों पर भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस कार्य के लिए अररिया मुख्यालय में चार केंद्र बनाए गए हैं। अररिया पुलिस लाइन, यादव कॉलेज, अररिया कॉलेज और मिलिया कॉलेज में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। मतदान कराने वाले कर्मियों और जवानों को बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है। बता दें कि अररिया में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है।

चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 7 मई मंगलवार को होने वाले मतदान में कुल 20 लाख 14 हजार 402 मतदाता हैं। जिनमें कुल 964 सेवा मतदाता अपने मतों के अधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 10 लाख 47 हजार 698 है। वहीं महिलाओं की संख्या 9 लाख 66 हजार 610 है एवं अन्य की संख्या 94 है।

मतदान को लेकर जिले के 9 प्रखंडों में 2004 बूथ बनाये गए हैं। जिनमें 1994 मुख्य मतदान केंद्र है, और 10 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ईवीएम व वीवीपैट की संख्या 2980 है। चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन कराने के लिए जिले में 11 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। उद्देश्य है कि लोग लोकसभा के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में कुल 45 कंपनी पारा मलिट्री फोर्स के लगाए गए हैं। जिनमें एसएसबी, बीएसएफ, सीआईएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएमपी, हिमाचल फोर्स के जवान शामिल हैं। इसके अलावा जिला पुलिस बल के कुल 3130 जवान, होमगार्ड के 2661 जवान और 971 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं। जिनकी संख्या लगभग 11 हजार 222 है। यह जवान जिले के 2004 बूथों पर तैनात रहेंगे और इनका कार्य होगा के मतदान करने आए लोगों को सुचारू ढंग से मतदान कराया जाए।

अररिया से अमित कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

MADHEPURA में चोरों ने एक को मारी गोली, ग्रामीणों की पिटाई से एक चोर की मौत

ARARIA ARARIA ARARIA

ARARIA

Share with family and friends: