दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है। बताया जा रहा है कि यह याचिका आम आदमी पार्टी से निलंबित नेता संदीप कुमार ने दायर की है। वह केजरीवाल सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
Highlights
अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार
बता दें कि, शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को रात में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद 22 मार्च को ईडी ने उन्हें दिल्ली के रउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया था। यहां ईडी ने सीएम केजरीवाल से पूछताछ के लिए कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने छह दिनों की ही रिमांड दी थी। रिमांड अवधी पूरी होने के बाद उन्हें न्यायिक हारिसत में जेल भेज दिया गया है।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में 3 अप्रैल को ही सुनवाई पूरी हो गयी थी। हाईकोर्ट ने फैसाल सुरक्षित रख लिया था। गिरफ्तारी और कस्टडी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की ओर से याचिका दायर की गयी थी। इसमें केजरीवाल की रिहाई की मांग की गयी थी।