सीएम आवास और राजभवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना
रांची : राज्य में संविदा पर बहाल पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर मोराबादी में आंदोलन कर रहे. बारह नक्सल प्रभावित जिलों में संविदा पर 2,500 सहायक पुलिसककर्मी को बहाल किया गया है. सहायक पुलिसकर्मियों ने सोमवार से राजभवन और सीएम आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है. संविदा पर बहाल हुए पुलिसकर्मियों की मांग नहीं माने जाने से नाराज सहायक पुलिस कर्मियों ने पिछले साल 12 सितंबर 2020 से 23 सितंबर 2020 तक मोरहाबादी मैदान में आंदोलन किया था. उस समय पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर सहायक पुलिसकर्मी से मिलने आये थे. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने आश्वासन दिया था कि मांगों पर विचार के लिए जल्द ही पांच सदस्यीय कमेटी गठित होगी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा. लेकिन इस दिशा में अबतक कुछ नहीं हुआ है.
सहायक पुलिस के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए रांची पुलिस ने शहर के कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है. इसके साथ ही 1000 से अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई है. वहीं पिछले बार हुए सहायक पुलिस कर्मियों के आंदोलन के दौरान हंगामा में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा.
रिपोर्ट : करिश्मा सिन्हा
Highlights