Toto में पिकअप ने मारी टक्कर, 5 जख्मी

Toto में पिकअप ने मारी टक्कर, 5 जख्मी

नालंदा : भागनबीघा ओपी के मोरा पचासा शंकर बसेरा होटल के समीप खड़ी Toto में तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे टोटो पर सवार महिला बच्ची समेत कुल पांच लोग जख्मी हो गए हैं। जख्मी नूरसराय थाना क्षेत्र के लोहड़ी निवासी दीपक कुमार, गुड़िया देवी, शिवानी कुमारी, रागिनी कुमारी और ऋषिका कुमारी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बिहारशरीफ अस्पताल लाया गया।

Toto में पिकअप ने मारी टक्कर –

जख्मी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के मौके पर परिवार के साथ संत बाबा आश्रम से पूजा कर घर लौट रहे थे। लाइन होटल के समीप चाय पी रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने टोटो में टक्कर मार दिया। इलाज के बाद तीनों बच्ची को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सभी खतरे से बाहर हैं। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : मंत्री श्रवण ने बाबा मणिराम की समाधि पर किया लंगोट अर्पण

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजा कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: