पटना: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के विरोध में धरना दे रहे छात्रों के समर्थन में आये जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर राजधानी पटना के गांधी मैदान में स्थित गांधी मूर्ति के समीप आमरण अनशन पर बैठे। आमरण अनशन शुरू करने के पहले दिन ही पटना जिला प्रशासन ने उन्हें नोटिस देकर गांधी मैदान में प्रदर्शन को गैर क़ानूनी बताते हुए गर्दनीबाग में धरना करने के लिए कहा था जबकि पांचवें दिन अहले सुबह पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
गिरफ्तारी के दिन कोर्ट से जमानत पर रिहा होने के बाद प्रशांत किशोर ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा था कि वे अभी अनशन नहीं तोड़ेंगे। साथ ही उन्होंने अनशन की नई जगह और नई रणनीति की घोषणा बाद में करने की बात कही थी लेकिन तबियत खराब होने की वजह से अस्पताल में उन्हें भर्ती होना पड़ा। अब एक बार फिर जन सुराज की तरफ से राजधानी के मरीन ड्राइव पर स्थित प्रशांत किशोर की निजी जमीन पर कैंप का निर्माण किया जा रहा था। कैंप निर्माण की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर कैंप के निर्माण को रुकवा दिया।
बताया जा रहा है कि मरीन ड्राइव पर एल&टी कंस्ट्रक्शन कंपनी की साईट के बगल में प्रशांत किशोर की निजी जमीन है जहां वे कैंप का निर्माण करवा रहे थे। मौके पर पुलिस पहुंच कर कैंप निर्माण रुकवा दी। मामले में कहा जा रहा है कि एल&टी कंस्ट्रक्शन का साईट है जहां कैंप निर्माण से असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है इसलिए यहां कैंप का निर्माण अनुचित है।
यह भी पढ़ें- ED की टीम ने 100 करोड़ के घोटाला मामले में 5 को किया गिरफ्तार, बढ़ सकती है आलोक मेहता की भी परेशानी
PK PK PK
PK