नालंदा: रविवार को प्रशांत किशोर बिहार सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हस्ताक्षर योजना की शुरुआत करने के लिए CM नीतीश कुमार के गांव पहुंचे जहां पुलिस ने उन्हें गांव के अंदर जाने से रोक दिया। प्रशांत किशोर के आगमन की सूचना पर गांव के अंदर और बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव में प्रशांत किशोर को एंट्री नहीं दिए जाने पर प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि बिहार की सरकार जन सुराज की नीतियों से डरी हुई है इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री के गांव में जाने नहीं दे रही है। CM CM CM CM CM CM
प्रशांत किशोर ने स्थानीय प्रशासन पर भी सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। अब इस मामले में नालंदा जिला प्रशासन ने भी अपनी बात सामने रखी है। नालंदा के जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को नालंदा में जन सुराज के कार्यक्रम के लिए सिर्फ बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान में अनुमति ली गई थी।
यह भी पढ़ें – Tejashwi ने केंद्र सरकार के इस कदम का किया स्वागत, RCP Singh के जन सुराज में शामिल होने पर कहा…
मामले की जानकारी देते हुए बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जन सुराज की तरफ से वीरमणि कुमार ने बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान में कार्यक्रम की अनुमति के लिए आवेदन दिया था। उनके आवेदन पर स्थानीय थाना की अनुशंसा पर सशर्त अनुमति दी गई थी। जन सुराज की तरफ से दी गई पूर्व सूचना और स्थानीय प्रशासन की तरफ से दी गई अनुमति के अनुसार जन सुराज पार्टी का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है बल्कि अनुमति प्राप्त स्थल से अन्यत्र कहीं और सभा और अपने अभियान करने की कोशिश की गई है।

इन्होने स्वयं अपने द्वारा दिए गए आवेदन का पालन नहीं किया। स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था संधारण हेतु त्वरित कार्रवाई की है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि एक निश्चित जगह पर कार्यक्रम की अनुमति होने के बावजूद अन्यत्र इस तरह कार्यक्रम करने की कोशिश करना यह दर्शाता है कि ऐसा विधि व्यवस्था खराब करने की मंशा से किया गया है। अब इस मामले में जिला प्रशासन जांच कर रही है और गड़बड़ी फ़ैलाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- इन MPs ने संसद में किया बेहतर प्रदर्शन, अब संसद रत्न पुरस्कार से किये जायेंगे सम्मानित
















