पटना: बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर (PK) ने गांधी मैदान में छात्र संसद बुलाई थी। इस दौरान प्रशांत किशोर ने छात्रों के साथ सीएम आवास के लिए मार्च शुरू की जिसे पुलिस ने गांधी मैदान के समीप ही जेपी गोलंबर पर रोक दिया जिसके बाद छात्र वहीं सड़क पर धरना पर बैठ गए।
छात्रों के धरना पर बैठने के बाद प्रशांत किशोर वहां से उठ कर चले गए जिसके करीब 45 मिनट बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों पर पानी की बौछार की और लाठीचार्ज भी कर दिया। लाठीचार्ज के बाद एक तरफ जहां विपक्षी दल और अभ्यर्थियो ने सरकार पर दमनकारी नीति अपना रही है तो दूसरी तरफ प्रशांत किशोर पर भी छात्रों को गांधी मैदान बुला कर अभ्यर्थियों को उकसा कर पिटवाने का आरोप लगने लगा। इन्ही सबके बीच प्रशांत किशोर से हमारे संवाददाता महीप राज ने बात की।
प्रशांत किशोर ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए कहा कि अगर हम उकसा रहे थे तो फिर 12 बजे से हम वहां थे हमें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया या हमारे ऊपर लाठी चार्ज क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि छात्र आंदोलन छात्रों के हक के लिए है। छात्रों के साथ न्याय होना चाहिए, सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। हमलोग छात्रों को न्याय दिलवाने के लिए खड़े हैं। उन्होंने लाठीचार्ज को लेकर कहा कि यह बर्बरतापूर्ण हरकत है। बिहार के कुछ अधिकारियों की हेरोइज्म करने की आदत हो गई है।
मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि किसी भी कानून में पुलिस को लाठी चलाने का अधिकार नहीं है। जब तक पुलिस के पास कोई पर्याप्त कारण न हो पुलिस लाठी नहीं चला सकती है। एक नागरिक जैसे कोई गलत काम नहीं कर सकता है वैसे ही पुलिस किसी के भी ऊपर लाठी नहीं चला सकती है। वहीं उकसाने के आरोप पर प्रशांत किशोर ने कहा कि हम वहां 12 बजे से 7 बजे तक वहीं थे, अगर हम उकसा रहे थे तो मुझे गिरफ्तार करते, मेरे ऊपर लाठी चलाते।
हमारे जाने के बाद लाठी क्यों चलाये। प्रशासन में अगर इतना दम है और उसे लगता है कि हम गलत कर रहे हैं, तो जब हम खड़े थे तब लाठी चलाते, मेरे जाने का इंतजार क्यों किया। वहां बैठना अगर गलत था तो फिर वहां सब 12 बजे से बैठे थे तब क्यों नहीं किया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- PK ने सरकार को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, कहा ‘हित में निर्णय ले सरकार नहीं तो…’
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
PK PK PK PK PK PK
PK