पटना: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर (PK) के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति खराब होने के बयान के बाद से एनडीए के नेता प्रशांत किशोर पर लगातार हमलावर हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने प्रशांत किशोर पर पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिल्कुल ही फिट हैं। वे प्रतिदिन अपनी प्रगति यात्रा पर जा रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं।
योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं और प्रत्येक दिन बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। बावजूद इसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में इस तरह का बयान स्पष्ट करता है कि वे लगातार अनशन पर रहे हैं और इसी वजह से उनका खुद का मानसिक स्थिति गड़बड़ हो गया है। इस तरह की राजनीति और बयानबाजी की हम निंदा करते हैं यह सब अनर्गल बयानबाजी सही नहीं है।
राहुल गांधी के आने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरा को लेकर मंत्री मदन सहनी ने कहा कि वे आ रहे हैं तो इसके बारे में कांग्रेस के नेताओं को सोचना चाहिए कि राहुल गांधी के आगमन को लेकर क्या सब तैयारी करेंगे। हमलोगों को उनके आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। राहुल गांधी कोई बहुत बड़े नेता तो हैं नहीं कि हमें उनसे डर लगेगा और हम उनसे बचने की कोशिश करें।
जनता प्रगति और दुर्गति समझती है
वहीं राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर मंत्री मदन सहनी ने कहा कि हमलोग भी अपनी बैठक करते हैं, वे भी कर रहे हैं इससे कोई दिक्कत कहां है। राजद का एपिसोड पुराना हो गया है। अब बिहार में उनके लिए कुछ बचा नहीं है। अब जो कुछ भी बचा है वह भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है जो कि अगले विधानसभा चुनाव में खत्म हो जायेगा। मंत्री मदन सहनी ने राज्य सरकार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हमले को लेकर कहा कि उनके हमले में कोई दम नहीं है। उनके माता पिता ने 15 वर्षों तक बिहार में शासन किया और उस दौरान बिहार की क्या दुर्गति थी यह सबको समझ आ रहा है।
अनाप शनाप बोल कर तेजस्वी हो रहे खोखला
लोगों को प्रगति और दुर्गति में अंतर भी दिख रहा है और लोग अच्छे से सब समझ रहे हैं। तेजस्वी यादव के पास कोई मुद्दा ही नहीं है तो कुछ भी बोलते रहते हैं, अगर बोलना ही है तो किसी ठोस मुद्दे पर बोलें। वे इस तरह के अनाप शनाप बयानबाजी कर खुद को खोखला साबित कर रहे हैं। वे अनाप शनाप बोल कर बस विपक्ष में बने रहना चाहते हैं। उनकी बातों से अब जनता को भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। मंत्री ने तेजस्वी यादव के डीके टैक्स के बयान पर कहा कि कुछ भी कहने से नहीं होता है, पहले तेजस्वी यादव बताएं कि ये डीके टैक्स क्या है।
2025 में 225 है लक्ष्य
इस दौरान मंत्री मदन सहनी ने एक बार फिर दोहराया कि एनडीए एकजुट है और 2025 में 225 सीट हमलोग प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भी कहीं नहीं जा रहे हैं वे एनडीए परिवार का हिस्सा हैं और अपने परिवार के साथ ही रहेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Acharya Kishore Kunal को मिलेगा देश का ये बड़ा सम्मान, राज्य सरकार ने की अनुशंसा
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
PK PK PK PK PK PK PK
PK
Highlights
