बेगूसराय : बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां फाइनेंस कर्मी से लूट की योजना बना रहे हैं दो शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो जिंदा कारतूस एक देशी पिस्तौल और तीन मोबाइल सहित एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। बताते चले कि छौड़ाही थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम इजराहा से तिरंगा चौक की ओर जाने वाली सड़क के निकट बनारसी पंडित के बॉसबिट्टी के पास कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में इकट्ठा हुए है। इसकी सूचना बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार को लगी इसी सूचना के अधार पर छौड़ाही थाना प्रभारी के द्वारा एक टीम गठित की गई।
वहीं थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह अपने सशस्त्र बल के साथ त्वरित कारवाई करते हुए जिला आसूचना इकाई एवं एसटीएफ बिहार के सहयोग से घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार किया। उसे अपराधी के पास से तीन जिंदा कारतूस एक देशी पिस्तौल तीन मोबाइल एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि विकास कुमार एवं ललन कुमार के द्वारा एक फाइनेंस कर्मी से लूट की योजना बना रहा था। इसी सूचना के आधार पर मौके वारदात से दोनों अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया है कि जब दोनों अपराधी थी तलाशी लिया गया तो उसके पास से एक देशी कट्टा एवं जो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि फाइनेंस कर्मी से लूटपाट करने के फिराक में बॉसबिट्टी में इकट्ठा हुए थे। इस योजना में संलिप्त अन्य अपराधियों की पहचान स्थापित कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी हेतू लगातार छापेमारी की जा रही है।
मनोहर कुमार सिंह की रिपोर्ट

