Friday, September 26, 2025

Related Posts

Khunti: पुलिस कार्रवाई में 1.65 करोड़ का डोडा बरामद, हथियार के साथ पीएलएफआई नक्सली भी गिरफ्तार

Khunti: खूंटी पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार, अपराधियों और पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने 1.65 करोड़ रुपये मूल्य का अवैध डोडा बरामद किया। साथ ही एक पीएलएफआई नक्सली को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया और डकैती के एक मामले में चार डकैतों को हथियार समेत पकड़ा गया। यह कार्रवाई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई।

Khunti: 1.65 करोड़ डोडा की खेप जब्त

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिलादोन इलाके से अफीम डोडा की तस्करी की जा रही है। इस पर थाना प्रभारी मोहन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने रात में ही सिलादोन के पास एक ट्रक को रोका। ट्रक सवार पुलिस को देखकर भाग गए।

जब ट्रक की तलाशी ली गई तो केमिकल पाउडर लदे बोरियों के बीच लगभग 1100 किलो डोडा छिपा हुआ मिला। बरामद डोडा की अनुमानित कीमत करीब 1.65 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ट्रक को जब्त कर पुलिस ने थाने में मापी और जब्ती की प्रक्रिया पूरी की।

Khunti: पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार

पुलिस ने खूंटी थाना क्षेत्र के चिरुहातू इलाके से एक पीएलएफआई नक्सली महावीर मुंडा को भी गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल, दो गोली, एक खोखा, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया गया।

Khunti: हथियार के साथ चार डकैत गिरफ्तार

वहीं एक अन्य कार्रवाई में खूंटी थाना पुलिस ने चार संदिग्ध युवकों को हथियार के साथ हिरासत में लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोहित लोहरा, पंकज राम, आशुतोष कुमार और संदीप कुमार के रूप में हुई है। इनकी तलाशी में पुलिस को एक देशी पिस्टल, गोली, लूटा गया मोबाइल और दो अन्य मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में इन आरोपियों ने कर्रा इलाके में पांच माह पूर्व हुई डकैती की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की है, जिससे इस पुराने मामले का भी खुलासा हो गया है।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe