PLGA Week Alert: नक्सल गतिविधियों पर हाई अलर्ट, 8 दिसंबर तक सुरक्षा सख्त

भाकपा माओवादियों का PLGA सप्ताह शुरू, 8 दिसंबर तक सुरक्षा agencies हाई अलर्ट पर। पुलिस कैंप, रेलवे और सरकारी ठिकानों पर हमले की आशंका जताई गई।


PLGA Week Alert: झारखंड में दो दिसंबर की रात से भाकपा माओवादी नक्सलियों का पीएलजीए (People’s Liberation Guerrilla Army) सप्ताह शुरू हो गया है, जो आगामी 8 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ने की आशंका के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के अभियान विभाग और स्पेशल ब्रांच ने विस्तृत सुरक्षा रिपोर्ट तैयार कर प्रभावित जिलों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।

PLGA Week Alert:

रिपोर्ट के अनुसार नक्सली इस अवधि में निर्माणाधीन और नए पुलिस कैंप, पोस्ट और पिकेट को निशाना बना सकते हैं। उनके अपने प्रभाव क्षेत्र में छोटा या बड़ा हमला, स्नाइपर अटैक या विध्वंसक कार्रवाई की संभावना जताई गई है। इसके अलावा नक्सली इस समय नए प्रभाव क्षेत्र बनाने, नए कैडरों की भर्ती और मौजूदा सदस्यों को प्रशिक्षण देने की कोशिश कर सकते हैं।


Key Highlights

  • भाकपा माओवादी 2 से 8 दिसंबर तक मना रहे हैं PLGA Week

  • नक्सलियों द्वारा नए कैडर भर्ती और हमले की संभावना

  • रेलवे, प्रखंड कार्यालय, पुलिस कैंप और पेट्रोलिंग पर खतरा

  • स्नाइपर टीम के जरिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में हमले की आशंका

  • पुलिस मुख्यालय ने सभी प्रभावित जिलों में हाई अलर्ट जारी किया


PLGA Week Alert:

पुलिस को आशंका है कि नक्सली पहले छोटी घटनाओं को अंजाम देकर सुरक्षा बलों को मौके पर बुलाते हैं और बाद में बड़े हमले की कोशिश करते हैं। इसलिए ऐसी रणनीति से बचने के लिए सुरक्षा टीमों को सतर्क रहने का आदेश है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रेलवे ट्रैक, पुलिस पेट्रोलिंग वाहन, माइनिंग एरिया, कोल डंप, अंचल या प्रखंड कार्यालय और भीड़भाड़ वाले मार्केट क्षेत्र भी नक्सलियों के निशाने पर हो सकते हैं।

PLGA Week Alert:

इसी के मद्देनजर आईजी अभियान ने नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखी जाए और पुलिस मूवमेंट लापरवाह तरीके से न हो। हाट-बाजार, सार्वजनिक कार्यक्रम और संवेदनशील इलाकों में सर्च ऑपरेशन और निगरानी बढ़ाने को कहा गया है।

अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान हर संदिग्ध गतिविधि पर कार्रवाई ज़रूरी होगी और सुरक्षा बलों को पूरी तरह सतर्क रहना होगा ताकि किसी संभावित घटना को रोका जा सके।

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img