पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड में प्लाईवुड की दुकान में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की गई। आग लगने की वजह से पूरा धुआं फैल गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
https://22scope.com/breaking-fire-broke-out-in-central-bank-of-india-located-in-maurylok-patna/
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट