PM Deoghar visit: कल प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के साथ ही देवघर को कई विशेष उपहार मिलने जा रहा है. इसमें से एक है Tata Steel के बाय प्रोडक्ट से बनी 44 किलोमीटर की सड़क.
जमेशदपुर से रांची को जोड़ने वाली 44 किलोमीटर की यह सड़क देश का पहला राष्ट्रीय राजमार्ग होगा, जिसे टाटा स्टील के बाय प्रोडक्ट से बनाया जायेगा.
सहरबेरा-जमशेदुपर-महुलिया तक करीबन एक मिलियन टन से अधिक स्लग का उपयोग किया जाएगा.
इससे पहले स्लैग स्टील निर्माता कंपनियों के लिए बड़ी समस्या होती थी, जिसके निष्पादन के लिए कंपनियों को करोड़ों की राशि खर्च करनी पड़ती थी. लेकिन सड़क निर्माण में स्लग उपयोग होने से कंपनियों के लिए यह लाभ का सौदा हो गया. साथ ही सड़क निर्माण के लिए खनन की जरुरत में भी कमी आयेगी. साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से भी सुरक्षित होगा.
यहां बता दें कि पहले भी हजारीबाग इंडस्ट्रियल एरिया में 100 फीसदी प्रोसेस्ड स्टील स्लैग से एक किलोमीटर लंबी छह लेन की सड़क बनायी गयी है. वास्तव में स्लैग अयस्क को पिघलाने के बाद निकलने वाला एक बाय प्रोडक्ट है. स्टील के स्लैग का प्रयोग करने से रोड की मोटाई 30 फीसदी घटाने में सफलता मिली है.
यह सड़क परंपरागत सड़क से अधिक मजबूत होती है. स्टील स्लैग से पर्यावरण की सुरक्षा दोतरफा होगी. स्लैग की गर्मी से मैदानी क्षेत्र और खाली पड़ी जमीन का बड़ा हिस्सा भी प्रभावित होता है. जिस जमीन पर गिराया जाता है, उसके आसपास के पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचता है. स्लैग की कीमत स्टोन से कम होने के कारण कंपनियों को मुनाफा मिलेगा.
जसीडीह रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण का शिलान्यास
इस दौरान जसीडीह रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की योजना का शिलान्यास भी होगा. साथ ही देवघर-रोहिणी जसीडीह के बीच 4.9 किलोमीटर की बाइपास रेल लाइन का का भी शिलान्यास किया जाएगा