PM in Varanasi : नरेंद्र मोदी बोले – तीसरी बार लगातार पीएम बनना सौभाग्य की बात, काशी के असीम स्नेह का ऋणी हूं

वाराणसी : PM in Varanasi नरेंद्र मोदी बोले कि तीसरी बार लगातार पीएम बनना सौभाग्य की बात, काशी के असीम स्नेह का ऋणी हूं। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। अपने संबोधन में पीएम मोदी भावुक स्वर में कहा – ‘मैं बनारस के हर मतदाता का भी लोकतंत्र की उत्सव को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। यह बनारस के लोगों के लिए भी गर्व की बात है काशी के लोगों ने तो सिर्फ एमपी नहीं बल्कि तीसरी बार पीएम भी चुना है। इसलिए आपको डबल बधाई देता हूं। मैं आपका ऋणी हूं’।

पीएम मोदी बोले – 60 साल बाद लगी किसी सरकार की भारत में हैट्रिक

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है वह वाकई अभूतपूर्व है। एक नया इतिहास रचा। दुनिया के लोकतांत्रिक देश में ऐसा बहुत कम ही देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करें। जनता ने यह भी करके दिखाया है। ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था तब से भारत में किसी सरकार ने इस तरह हैट्रिक नहीं लगे। आपने यह सौभाग्य हमें दिया अपने सेवक मोदी को दिया। साथियों भारत में 18वीं लोकसभा के लिए हुआ यह चुनाव भारत के लोकतंत्र की विशालता को, भारत के लोकतंत्र के समर्थक को, भारत के लोकतंत्र की व्यापकता को, भारत के लोकतंत्र की जड़ों की गहराई को दुनिया के सामने पूरे समर्थ के साथ प्रस्तुत करता है। इस चुनाव में देश के 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान किया। पूरी दुनिया में इससे बड़ा चुनाव कहीं और नहीं होता है, जहां इतनी बड़ी संख्या में लोग वोटिंग में हिस्सा लेते हैं। जी 7 के सारे मतदाताओं को मिला दें तो भी भारत के वोटर की संख्या उनसे डेढ़ गुना ज्यादा है यूरोप के तमाम देशों को जोड़ दें यूरोपीय यूनियन के सारे मतदाताओं को जोड़ दें तो भी भारत के वोटर की संख्या उनसे ढाई गुना ज्यादा है।

भावावेश में बोले पीएम – लगातार तीसरी बार पीएम बनना जनता का बहुत बड़ा विश्वास है

अपने संसदीय क्षेत्र में हुई सभा में पहुंची जनता को संबोधित करने के क्रम में कई बार पीएम नरेंद्र मोदी भावुक दिखे। बोले – भारत जैसे देश में जहां युवा आकांक्षा इतनी बड़ी है, जहां जनता के आधार सपने हैं वहां लोग अगर किसी सरकार को 10 साल के काम के बाद फिर सेवा का अवसर देते हैं। बहुत बड़ा वीजा है और बहुत बड़ा विश्वास है। इस चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया है। यह एक देश में महिला वोटर की संख्या के हिसाब से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। यह संख्या अमेरिका के पूरे आबादी के आसपास है। भारत के लोकतंत्र की यही खूबसूरती यही ताकत पूरी दुनिया को आकर्षित भी करती है। प्रभावित भी करती है।

बनारसी बोली में बोले पीएम मोदी – ‘चुनाव के बाद पहली बार बनारस आयल हईं’

हमेशा की ही तरह मंगलवार तीसरे पहर वाराणसी पहुंचकर अपनी सभा में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में स्थानीय बनारसी बोली का पुट रखा। शुरू में ही बोले – ‘चुनाव के बाद आज हम पहली बार बनारस आयल हईं। काशी के जनता जनार्दन के हमार प्रणाम’। इसके बाद पीएम ने कहा कि बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से काशी वासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है। काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। जैसे मुझे गोद ले लिया है। मैं यहीं का हो गया। इतनी गर्मी के बावजूद आप सभी यहां बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने आए हैं और आपके तपस्या देखकर के सूर्य देवता भी थोड़ा ठंडक बरसाने लग गया। इसके बाद पीएम बोले कि मैंने नौजवान, नारी शक्ति और गरीब सभी को भारत का मजबूत स्तंभ माना है। अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने सरकार बनते ही सबसे पहले फैसला किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया। देश भर में गरीब परिवारों के लिए तीन करोड़ में घर बनाने हों या फिर पीएम किसान सम्मन निधि को आगे बढ़ाना हो यह फैसला करोड़ों लोगों की मदद करेंगे। आज का ये कार्यक्रम भी विकसित भारत के इसी रास्ते को सशक्त करने वाला है।

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है वह वाकई अभूतपूर्व है। एक नया इतिहास रचा। दुनिया के लोकतांत्रिक देश में ऐसा बहुत कम ही देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करें।
मंगलवार को वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी संग पर मंच पर बैठे हुए सीएम योगी आदित्यनाथ

काशी से पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार तीसरे पहले वाराणसी पहुंचकर हुई सभा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। साथ ही पीएम ने स्वयं सहायता समूह की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। इसी क्रम में पीएम मोदी ने कहा कि काशी से ही देश के गांव के लोग जुड़े करोड़ों किसान हमारे साथ जुड़े हुए हैं और यह सारे हमारे किसान माताएं भाई-बहन की शोभा बढ़ा रहे हैं। मैं अपनी काशी से हिंदुस्तान के कोने-कोने में गांव- गांव में आज टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए सभी किसान भाई बहनों का देश के नागरिकों का अभिवादन करता हूं। देश भर के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मन निधि के 20,000 करोड़ रुपए पहुंचे हैं। आज 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की तरफ भी बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। उन्हें सम्मान और आय के नए साधन दोनों सुनिश्चित करेंगे। मैं अपने सभी किसान परिवारों को, माता बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

सीएम योगी ने पीएम मोदी का किया स्वागत, साथ रहे कृषि मंत्री शिवराज चौहान

सीएम योगी ने सभा में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का काशीवासियों के तरफ से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी काशी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम अपने अन्नदाताओं के बीच पहुंचे हैं। इस अवसर पर मां गंगा के पुत्र का स्वागत करता हूं। सीएम योगी ने कहा कि नई काशी के कायाकल्प के लिए हजारों करोड़ रुपये लगे हैं। दुनिया ने काशी को बदलते देखा है। कहा कि जब तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ मोदी जी ने ली तो उन्होंने सबसे पहला कार्य और सबसे पहले किसी एक फाइल पर हस्ताक्षर किया तो किसानों के लिए किया। किसानों के लिए समर्पित और आज देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की नई सौगात के साथ अभियान का शुभारंभ होने जा रहा है। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे।

Related Articles

Video thumbnail
क्या सुप्रीम कोर्ट के बाद अब हाइकोर्ट के न्यायाधीश भी करेंगे पहल, संपति करेंगे सार्वजनिक
04:41
Video thumbnail
पुलिस ने सबूत समेत भूपल के हत्यारे को किया गिरफ्तार, आरोपी ने हत्या के पीछे क्या बताया कारण
05:23
Video thumbnail
लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के संध्याकालीन अर्घ्य में देवघर के शिवगंगा घाट पर उमड़ा जन सैलाब
04:37
Video thumbnail
JSSC अभ्यर्थी एक तरफ परीक्षा रद्द करने की कर रहे मांग, दूसरी तरफ रिजल्ट का भी इंतजार, क्या होगा अब
04:29
Video thumbnail
रांची में भूमिगत जल के अंधाधुन्ध दोहन और राजस्व नुकसान पर नगर निगम का बड़ा एलान
05:16
Video thumbnail
JPSC चैयरमैन के पद संभालने के बाद भी नहीं आया रिजल्ट और न कैलेंडर तो भड़के अभ्यर्थी
04:00
Video thumbnail
मंईयां सम्मान को लेकर अंचलों में फिर उमड़ी महिलाओं की भीड़, कब मिलेगा पैसा
05:23
Video thumbnail
पिठोरिया में पाहन पर हमले के गुनहगार कब होंगे गिरफ्तार पूछते दिखे सड़कों पर सैकड़ों आदिवासी
05:22
Video thumbnail
बोकारो में विस्थापितों पर लाठीचार्ज से एक युवा की मौ'त, भड़के लोग @22SCOPE
07:35
Video thumbnail
छठव्रतियों ने चैती छठ का पहला अर्घ्य डूबते सूर्य को किया अर्पित, देखिए रांची की ये अद्भुत तस्वीर
22:38
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -