अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या दौरे पर हैं। पीएम के अयोध्या आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही पीएम ने आज अयोध्या में रोड शो भी किया। रोड शो के दौरान ठंड में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। पीएम मोदी अपने गाड़ी के गेट से बाहर निकलकर लोगों का अभिनंदन किया।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज अयोध्या को करीब 16 हजार करोड़ की सौगात दी। पीएम मोदी आज अयोध्या से ही आठ नई ट्रेनों की हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही अयोध्या धाम जंक्शन और महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस आठ नई ट्रेनों में एक ट्रेन से दरभंगा के लिए रवाना किया गया है। एक अमृत भारत ट्रेन अयोध्या से दरभंगा के बीच और दूसरी मालदा टाउन-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) के बीच चलेगी।