Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

नौबतपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 भाई हथियार के साथ गिरफ्तार, पिस्टल, मैगजीन व 9 कारतूस बरामद

नौबतपुर : पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टैगरैला गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो सगे भाइयों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, नौ जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किए गए हैं। फुलवारीशरीफ एसडीपीओ-2 दीपक कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने थाना प्रभारी संजीत कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध हथियार की डील होने वाली है, जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों...

छठ पूजा: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए की विशेष तैयारियां, बोकारो रेलवे ARM ने लिया स्टेशन का जायजा

Bokaro: छठ पूजा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। आद्रा रेल मंडल ने इस पर्व के अवसर पर 36 विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जिनमें से बोकारो होकर 31 ट्रेनें 31 अक्टूबर तक यात्रियों को सेवा देंगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन में चढ़ते समय धक्का-मुक्की न करें और अनुशासन बनाए रखें। बोकारो रेलवे में विशेष व्यवस्थाएं: बोकारो रेलवे स्टेशन पर ARM ( एरिया मैनेजर )विनीत कुमार ने छठ के अवसर पर यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प...

इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार महिला की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

Bokaro: जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना राजू पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास श्यामपुर बस्ती के समीप हुई, जहां सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने महिला की इलेक्ट्रिक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्करः मृतका की पहचान पूजा देवी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह जरीडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह कल्याणपुर गांव की रहने वाली थीं। जानकारी के अनुसार वह सुबह अपने गांव से चास स्थित किराये के मकान की ओर इलेक्ट्रिक स्कूटी...

समस्तीपुर में गरज रहे हैं PM मोदी, कहा- ‘बिहार कह रहा, फिर एक बार NDA सरकार’

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे हैं। शुक्रवार को उनका विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद वह समस्तीपुर पहुंचे समस्तीपुर और बेगूसराय में उनकी जनसभा है। पहले वह समस्तीपुर पहुंचे। वहां पर भारत रत्न और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचे। उनको नमन किया। साथ ही इस बीच परिजनों से भी मिलें। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सारी तेरी पूरी हो चुकी है। पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के सभी दिग्गज नेता रहेंगे।

DIARCH Group 22Scope News

जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार – पीएम मोदी

समस्तीपुर के जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बन चुका है और पूरा बिहार कह रहा है, फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार। इस समय आप जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं और कल से छठी मईया का महापर्व भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे व्यस्त समय में भी आप इतनी विशाल संख्या में यहां आए हैं, समस्तीपुर का जो ये माहौल है, मिथिला का जो मूड है उसने पक्का कर दिया है कि नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार।

PM Sam 1 22Scope News

PM ने कहा- मुझे भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन करने का अवसर मिला

उन्होंने कहा कि आज का दिवस मेरे जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस है। यहां आने से पहले मैं कर्पूरी ग्राम गया था, वहां मुझे भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन करने का अवसर मिला। ये उनका ही आशीर्वाद है कि आज हम जैसे पिछड़े और गरीब परिवारों से निकले लोग इस मंच पर खड़े हैं। आजाद भारत के सामाजिक न्याय लाने में गरीब और वंचितों को नए अवसरों से जोड़ने में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की भूमिका बहुत बड़ी रही है। वो मां भारती के अनमोल रत्न थे। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला। ये हमारे लिए सम्मान की बात है। हमारी सरकार भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को प्रेरणापुंज मानती है।

यह भी देखें :

हमने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों के हितों को प्राथमिकता दी है – नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों के हितों को प्राथमिकता दी है। हमारी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। भाजपा एनडीए ने ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को भी 10 साल के लिए और आगे बढ़ाया। वंचितों को वरीयता, पिछड़ों को प्राथमिकता, गरीब की सेवा हम इस संकल्प के साथ आगे बढ़े हैं। हम जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा से सुशासन को समृद्धि में बदल रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ राजद और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये आपको मुझसे ज्यादा पता है, मुझे आपको याद दिलाने की जरूरत नहीं है। ये हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में जमानत पर चल रहे लोग हैं। और जो जमानत पर है वो चोरी के मामले में जमानत पर है। इनकी चोरी की आदत ऐसी है कि अब जननायक की उपाधि की चोरी करने में जुटे हैं। बिहार के लोग जननायक कर्पूरी बाबू का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे।

PM Sam 2 22Scope News

इन चुनावों में बिहार एनडीए को अबतक का सबसे बड़ा जनादेश देगा – PM

पीएम ने कहा कि इस बार बिहार में भी नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। इन चुनावों में बिहार एनडीए को अबतक का सबसे बड़ा जनादेश देगा। आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां विकास का कोई भी कोई काम न हो रहा हो। आपको कोई न कोई विकास का काम चलता हुआ जरूर दिखाई देगा। एनडीए सरकार सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट, गैस कनेक्शन… इनको सिर्फ सुविधा नहीं मानती, ये सशक्तिकरण और समृ्द्धि के भी माध्यम हैं।

कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था उससे 3 गुना ज्यादा पैसा NDA सरकार में मिलता है – मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है। जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना ज्यादा होगा ही होगा। समस्तीपुर से पूर्णिया के लिए सिक्स लेन हाइवे बन रहा है। नई रेललाइनें बन रही हैं, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं, बिहार में बिजली के नए-नए कारखाने लग रहे हैं। मैं सभी मखाना किसानों से, अपने नौजवानों से कहूंगा- ये जो हमने नया मखाना बोर्ड बनाया है, ये क्रांति का आरंभ है। हमारी सरकार बिहार के छोटे किसानों और मछुआरों के हितों को प्राथमिकता दे रही है।

PM Sam 1 1 22Scope News

PM किसान सम्मान निधि से हमने छोटे किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसा भेजने शुरू किए – मोदी

उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से हमने छोटे किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसा भेजने शुरू किए। बिहार के किसानों के खातों में भी 28 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जमा किए जा चुके हैं। राजद और कांग्रेस को अपने अपने परिवारों के राजनीतिक भविष्य की ही चिंता है। इसलिए आज वो बिहार के नौजवानों के सामने झूठ के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। राजद और कांग्रेस का विकास से 36 का आंकड़ा है। जहां आरजेडी जैसा दल हो वहां कानून व्यवस्था हो ही नहीं सकती। राजद के शासन में यहां रंगदारी, हत्या, फिरौती, अपहरण… एक उद्योग के रूप में फले-फूले। राजद के जंगलराज ने बिहार की कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया। इस समय बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की भी बहुत प्रशंसा हो रही है। बिहार की एक करोड़ 20 लाख बहनों को रोजगार के लिए हर एक बहन के बैंक खाते में 10 हजार रुपए की मदद भेजी गई है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 14 नवंबर के बाद जब फिर से एनडीए की सरकार बनेगी तो बिहार की लाखों बहनों को रोजगार बढ़ाने के लिए और अधिक प्रोत्साहन दिया जाएगा।

PM Sam 2 1 22Scope News

यह भी पढ़े : समस्तीपुर के जनसभा में CM नीतीश ने लालू परिवार पर बोला हमला, कहा- उन लोगों ने महिला के लिए कोई काम किया था?

Related Posts

बेगूसराय की रैली में PM मोदी ने कह दी बड़ी बात,...

बेगूसराय : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिगुल फूंक दिया है। वह आज यानी 24 अक्टूबर से चुनाव रण में...

मोकामा में सियासी जंग तेज, पत्नी के समर्थन में सूरजभान सिंह...

मोकामा : बिहार की सबसे हॉट सीट बनी मोकामा की सियासी जंग और तेज हो गई है। राजद उम्मीदवार वीणा देवी के बाहुबली पति...

समस्तीपुर की जनसभा में CM नीतीश ने लालू परिवार पर बोला...

समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे हैं। शुक्रवार को उनका विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद वह समस्तीपुर पहुंचे समस्तीपुर और...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel